Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

पुलिस और प्रशासन हटाने में नाकाम हुआ तो क्षेत्रवासी उतरे और कामयाब हुए
मंदसौर जनसारंगी।
 प्रशासन ने नगर के पुराने रहवासी क्षेत्र जीवागंज को  बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हॉटस्पॉट घोषित किया है। लेकिन यहां बरसों से जो अवैध सब्जी मंडी मनमाने तरीके से लग रही है वह अभी भी बदस्तूर यहां चल रही है जो कि बहुत ही खतरनाक वह जानलेवा हो सकती है। क्योंकि अन्य स्थानों जैसे नई आबादी की सब्जी मंडी भी प्रशासन ने बंद करवा दी तो नगर भर के सब्जी विक्रेता  जीवागंज में ही आकर सब्जी बेचने लगे हैं और पूरे शहर के लोग यहां सुबह-सुबह सब्जी खरीदने आते हैं ,एक तरफ जीवागंज हॉटस्पॉट है लेकिन सुबह यहां इस अवैध सब्जी मंडी के कारण भारी भीड़ जमा हो जाती है। यहां लगता ही नहीं कि कोरोना है।
 सब्जी विक्रेता यहां अपनी मनमानी व हट धर्मिता से यहां  बिना खौफ बैठ जाते हैं। जीवागंज वासियों ने प्रशासन और पुलिस को इस बारे में 4 दिन पहले ही सूचित किया था एसडीएम बिहारी सिंह और शहर थाना कोतवाली के टीआई अमित सोनी 2 दिन यहां लगातार भ्रमण पर आए व सब्जी विक्रेताओं को वहां से हट जाने को भी कहा लेकिन उनके जाते ही यह सब्जी वाले फिर यहीं पर जम जाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए जीवागंज की तीनों वलियों के रहवासियों ने अपनी सक्रियता प्रदर्शित करते हुए एकजुटता दिखाई और सोमवार की सुबह 7 बजे एकत्र होकर वहां आए हुए सब्जी विक्रेताओं और सब्जी खरीदने वाले लोगों से निवेदन करते हुए वहां से हटने को कहा ।यहां कोरोना संकट को देखते हुए सब्जी मंडी नहीं लगाने को कहा किंतु सब्जी विक्रेता अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आए किंतु जीवागंज के रहवासियों ने भी मानो ठान लिया था उन्होंने लगभग 2 घंटे तीनों गलियों का भ्रमण करते हुए सभी सब्जी के ठेले वालों   और नीचे बैठकर सब्जी बेचने वाली विक्रेताओं को वहां से हटा दिया।  जो काम प्रशासन की सख्ती से नहीं हो सका वह जीवागंज  मोहल्ले वासियों की एकजुटता से बिना पुलिस व प्रशासन के सहयोग के संभव होता दिखाई दिया।

Chania