Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

नपा और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर बनाई थी योजना, धरातल पर नहीं उतरी
मंदसौर जनसारंगी।
 नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग की कचरे से खाद बनाने की योजना धरातल पर नहीं उतर पाई। बात करें स्वास्थ्य विभाग की तो जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग ने 70 हजार रुपए खर्चकर कंपोजिट पिट बनाया और दो कर्मचारियों को खाद बनाने की ट्रेनिंग भी दी थी। पर नतीजा वहीं ढाक के तीन पात ही रहा है। इधर नगर पालिका ने भी पांच बगीचों में पिट बनाए लगभग दो लाख रुपए खर्च भी किए, परिणाम कुछ नहीं निकला। यहां भी पिट डस्टबिन बनकर रह गए हैं।
जिला अस्पताल से निकलने वाले कचरे जिनमें फल, सब्जी के छिलके, झूठन, पेड़ों के पत्ते, धूल-मिट्टी सहित अन्य प्राकृतिक चीजों को कम्पोजिट पिट में डालकर जैविक खाद तैयार करने की योजना तीन साल बाद भी अधूरी ही है। यहां बनने वाली खाद को अस्पताल परिसर के बगीचों के पेड़-पौधों के साथ ही अन्य जगह उपयोग करना था। इससे अस्पताल प्रबंधन का खाद पर होने वाला खर्च भी बचता और जैविक खाद के उपयोग से वातावरण भी शुद्घ होता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया। स्वच्छता मिशन में जिला अस्पताल प्रबंधन ने 70 हजार रुपए में कम्पोजिट पिट और कचरा घर बनाने पर खर्च किए। स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर बृजेंद्रसिंह ने 17 अक्टूबर 2017 को कचरा घर एवं कंपोजिट पिट (खाद बनाने का स्थान) तैयार कर दिया। इसमें अस्पताल से निकलने वाले कचरे को दो भागों गीला एवं सूखा कचरा में बांटकर जैविक खाद तैयार करना थी। पिट तैयार होने के लगभग दो साल बाद भी उपयोग नहीं हो रहा है। इस दौरान वाहन की टक्कर से पिट की दीवार ही क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण पिट का उपयोग नहीं हो सका है।
नपा ने पांच जगहों पर बनाए थे पिट
नगर पालिका ने एक लाख रुपए खर्च कर शहर के पांच बगीचों एवं पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में कंपोजिट पिट तैयार कराए थे। इनमें से पशुपतिनाथ मंदिर परिसर के पिट में कभी खाद बनी ही नहीं। अन्य बगीचों में खाद बनाने और उसके उपयोग के लिए नपा का उद्यान अमला निष्क्रिय बना हुआ है। दशपुर कुंज में बने पिट में खाद तैयार हुई। यहां पिट खाद से भरे, लेकिन महीनों तक इनमें से खाद नहीं निकाली गई। इसके बाद यहां भी अन्य जगहों जैसा हश्र हो गया।
इस तरह बनती है कचरे से खाद
कंपोजिट पिट में गोबर का छिडकाव करने के बाद सूखा कचरा, पत्ते, फूल, सब्जी, फलों के छिलके डाले जाते हैं। फिर पानी का छिडकाव कर गीला कचरा डालकर मिट्टी और गोबर का छिडकाव किया जाता है। इस तरह पूरे पिट को कचरे से भरकर, मिट्टी की परत बनाकर छोड़ देते हैं। नमी बनाए रखने के लिए पानी का छिडकाव करते रहते हैं। जैसे-जैसे खाद तैयार होती जाती है वैसे-वैसे कचरा नीचे बैठता जाता है। तीन माह में एक बार खाद तैयार हो जाती है।

Chania