Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

25 मई को खोले जाएंगे ऑनलाइन टेंडर, महंगे दामों पर बिक्री होगी मदिरा की
मंदसौर जनसारंगी।
 जिले के मदिरा प्रेमियों को आने वाले दिनों में और अधिक महंगे दामों पर मदिरा पीने का शौक पूरा करना पड़ेगा, क्योंकि प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा मदिरा ठेके के निष्पादन मैं 10 प्रतिशत की राशि बढ़ाई गई है। प्रदेश के आबकारी आयुक्त कार्यालय द्वारा मदिरा ठेके की दुकानों के निष्पादन की तिथि 25 मई दोपहर 2 बजे निर्धारित की है। आबकारी विभाग इस बार जिले की 79 देशी तथा 17 विदेशी मदिरा की दुकानों का निष्पादन 304 दिनों के लिए किया जाना तय किया है। इसके अनुसार जिले की मदिरा दुकानों की अब शासकीय बोली 130 करोड़ रुपए का निर्धारण किया गया है। इसके अनुसार ही जिले की मदिरा दुकानों का निष्पादन हो सकेगा।
 प्रदेश के आबकारी आयुक्त कार्यालय द्वारा 21 मई शुक्रवार की सुबह से ही जिले की 79 देशी तथा 17 विदेशी मदिरा की दुकानों को 28 समूह में विभाजित करते हुए ऑनलाइन ई टेंडर प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है, कोई भी मदिरा ठेकेदार ऑनलाइन ई टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से अपनी बोली को भर सकेगा। आगामी 25 मई की दोपहर 2 बजे ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को जिला कलेक्टर की उपस्थिति में खोला जाएगा। इस बार वर्तमान जिले के मदिरा ठेकेदार मनीष जाट द्वारा जिले की मदिरा दुकानों का महंगे दामों पर ठेका लेने से इनकार कर दिया है। इस कारण अन्य मदिरा ठेकेदार के प्रवेश होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा के जिले में जिले की मदिरा दुकानों की नीलामी होने की प्रक्रिया ऑनलाइन ई टेंडर प्रक्रिया से प्रारंभ कर दी गई है। 21 मई कि सुबह से ही जिले की 79 देशी तथा 17 विदेशी मदिरा की दुकानों के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन दुकानों को 28 समूह में विभाजित किया गया है। जिले की मदिरा दुकानों का ठेका पूर्व में नीलामी 278 दिनों के लिए 113 करोड़ की राशि में दिया गया था। आबकारी विभाग के द्वारा इस बार इस राशि में 10ः की राशि में वृद्धि कर दी है। आबकारी विभाग के द्वारा इस बार जिले की 28 समूह वाले मदिरा की दुकानों का निष्पादन आगामी 304 दिनों के लिए किया जाएगा। इसके अनुसार 1 जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए जिले की मदिरा दुकानों का ठेका दिया जाना है। इन दुकानों पर विभाग के द्वारा 10ः की राशि में वृद्धि करने पर अब जिले की 79 देसी तथा 17 विदेशी मदिरा की दुकानों की शासकीय बोली 130 करोड़ पर तय की गई है। 25 मई की दोपहर 1 बजे तक कोई भी इच्छुक कांटेक्टर ई टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए अपनी राशि को भर सकता है। 25 मई की दोपहर 2 बजे ऑनलाइन ई टेंडर प्रक्रिया में आई बोली को जिला कलेक्टर की उपस्थिति में खोला जाएगा।
जिले की मदिरा दुकानों की नीलामी 10ः राशि में वृद्धि कर दिए जाने से जिले के मदिरा प्रेमियों के लिए यह खबर सुखद नहीं होगी। मदिरा प्रेमियों को आने वाले दिनों में मदिरा की बोतल महंगे दामों पर खरीदने को मिल सकेगी।

Chania