Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

आॅनलाईन पंजीकरण में आ रहीं लोगों को परेशानी,  अब सरकार ने दिया आॅफलाईन पंजीकरण का भी निर्देश
सुवासरा जनसारंगी।

कोरोनो को हराने के लिए मंदसौर जिले के सुवासरा के रहने वाले एक युवा ने ऐसा जूनून दिखाया कि जब उसे मंदसौर जिले के किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर आॅनलाईन पंजीयन में स्लाॅट नहीं मिला तो उसने मंदसौर से ढाई सौ किलोमीटर दूर झाबुआ में स्लाॅट बुक किया ओर वहा जाकर जीवन का टीका लगवाया भी।
मंदसौर जिले में कोरोना का खतरा ऐसा फैला की अब पूरे जिले की जनता त्राहीमाम कर रहीं हैं । कई अपने इस त्रासदी में काल के ग्रास बन गऐ। इसी बीच सरकार ने 6 मई से 18 प्लस के लिए भी वैक्सीनेशन प्रारम्भ कर दिया हैं। पहले दिन से ही युवाओं ने टीका लगवाने के प्रति रूझान दिखाया लेकिन सरकारी जटिल प्रकिृयाओं के चलते कई लोग अभी तक टीका नहीं लगवा पाऐ है। दरअसल  अभी तक इसके लिए आॅनलाईन पंजीकरण अनिवार्य था इसी के चलते कई युवा अब तक टीका नहीं लगवा पाऐ क्योंकि इस जटिल प्रकिृया के कारण पंजीकरण ही नहीं हो पा रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र में कई युवाओं के पास एंडराईड मोबाईल का अभाव है तो शहरी क्षेत्र में स्लाॅट खुलते ही एक से दो मिनिट में ही भर रहे है। इसी के चलते कई युवा चाहकर भी अभी तक वैक्सीन नहीं लगवा पाऐ है।
मंदसौर जिले में कई ऐसे युवा है जो टीका लगवाना चाहते है लेकिन आॅनलाईन जटिलताओं के कारण जीवन रक्षक टीके से अब तक वंचित है। इसी के चलते मंदसौर के कई युवा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टीका लगवा रहे है क्योंकि वहा युवाओं के पास एन्ड्रायट मोबाइल नहीं होने के कारण बुकिंग नहीं हो पा रहीं है लेकिन इसी बीच सुवासरा के दो युवाओं को कोरोना कोरोना को हराने का ऐसा जूनून सवार हुआ कि उन्हें जब लगातार प्रयासों के बाद भी मंदसौर जिले के किसी भी सेंटर पर आॅनलाईन पंजीयन नहीं मिला तो उन्होेंने मंदसौर से ढाई सौ किलोमीटर दूर झाबुआ का स्लाॅट ले लिया और वहां जाकर टीका लगवाया भी। बताया जाता है कि सुवासरा के रहने वाले राहूल व्यास और उनके भाई अनुराग व्यास झाबुआ के बुनियादी स्कूल सेंटर पर पर पहुंचे ओर कोरोना से बचने के लिए जीवन रक्षक टीका लगवाया ।
सरकारी व्यवस्थाओं को दिखाया आईना
दोनो युवाओं में कोरोना को हराने का जूनून सवार हुआ और उन्होंने मंदसौर से ढाई सौ किलोमीटर दूर जाकर टीका लगवाया लेकिन उन्होंने सरकारी व्यवस्थाओं को आईना भी दिखा दिया। क्योंकि हमारे देश में अभी भी कई लोग ऐसे है जो एड्राईड फोन चलाना तो दूर सामान्य फोन ही चलाने में सक्षम नहीं है। कई लोगों के पास तो फोन तक नहीं है ऐसे में कोरोना का टीका लगवाने के लिए आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागु कर दी गई। यहीं नहीं पंजीयन में भी केप्चा लिखा जाना अनिवार्य था क्योंकि इसके बिना बुकिंग पूरी ही नहीं हो रहीं थी । इसमें भी मुश्किल यह थी केप्चा साधारण अंको में होने के बजाय अंग्रेजी में आ रहा था इसमें भी आधा केपीटल लेटर में भरना होता था और उपर से साईड पर पंजीयन एक या दो मिनिट में ही पूरे हो रहे थे ऐसे में सामान्य आदमी के लिए तो यह संभव  हीं नहीं था कि इतनी जटिलताओं के बावजूद अपना पंजीयन करवा सकें।
अब केन्द्र पर भी हो सकेगा पंजीयन लेकिन मंदसौर में शुरू नहीं हुई व्यवस्था
आॅनलाईन पंजीयन की जटिलताओं के बाद राज्य सरकार ने 18़ प्लस के वैक्सीनेशन के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब 18 से 44 साल की उम्र के लोग सरकारी सेंटर पर सीधे जाकर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और अपाइमेंट ले सकेंगे। सोमवार को राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए। इसके बावजूद मंगलवार दोपहर तक भोपाल से लेकर मंदसौर के  अधिकारियों के पास नए नियमों से वैक्सीनेशन को लेकर कोई जानकारी ही नहीं है। वह भी तब जबकि एक दिन बाद वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होना है। अब सवाल यह है कि 27 मई को वैक्सीनेशन होना है। बता दें बुद्ध पूर्णिमा के चलते 26 मई को वैक्सीनेशन नहीं होगा। इसकी जगह पर रविवार को वैक्सीनेशन किया गया।
वहीं, इस मामले में मंदसौर स्वास्थ्य विभाग ने अवगत कराया कि और कहा कि राज्य सरकार की तरफ से अभी दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। सरकार की तरफ से दिशा निर्देश मिलने पर उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।  उधर जानकारों का कहना है कि नए नियमों के तहत वैक्सीनेशन सेंटर पर सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत होगी। इसमें वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने पर स्टाफ, उनके बैठने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के साथ अन्य संसाधनों की जरूरत होगी। इन व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने के लिए समय लगेगा। ऐसे में सरकार को जिलों को जल्द से जल्द दिशा निर्देश जारी करना चाहिए। जिससे समय पर सेंटर पर व्यवस्थाएं हो सके।

Chania