Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

कई जगहों पर पेड उखड़े, बिजली हुई गुल
मंदसौर जनसारंगी
मंदसौर में लगातार दूसरे दिन यास तूफान की आहट महसूस की गई इस दौरान तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। इससे पहले मंदसौर में दिन भर मौसम में बदलाव होता रहा, कभी तेज धूप तो कभी बादल छाऐ रहे और शाम होते-होते बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश में कई जगहों पर पेढ गिर गये, हवाओं के कारण विघुत लाईने भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते बिजली भी गुल रहीं।
तेज हवा आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक हुई बारिश में  जिलेभर में कई पेड़ धराशायी हो गए। महू नीमच फोरलेन पर पिपलियामंडी टोल प्लाजा का शेड क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश थमने के बाद मौसम ठंडा हो गया था लेकिन अब अगले दो दिनों में तापमान में बढोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बारिश से पहले ही खुल गई बिजली की पोल
मामूली बारिश और तेज हवाओं ने बिजली विभाग के मेंटेनेंस की एक बार फिर पोल खोल दी। मेंटेनेंस के नाम पर हर साल निभाई जाने वाली औपचारिकता  के कारण लगभग आधे शहर में ब्लेक आउट हो गया। रात में कई क्षेत्रों मे बिजली गुल रही। इसके बाद सुबह भी यहीं  स्थिति अधिकांश क्षेत्रों में रही। नौतपा में पहले ही गर्मी और उमस से लोगों के हाल बेहाल है। इसके बाद बिजली बंद होने से लोगों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा इसमें भी  विशेषकर बच्चों को ज्यादा परेशानी हुई। तूफान के असर से हुई बारिश के कारण  शहर मेें कई जगहों पर बिजली तीन से चार घंटे तक गुल रही। जनकूपुरा, खानपुरा, शनि विहार कॉलोनी, बालागंज, नयापुरा रोड सहित करीब आधे शहर में लाईटें बंद होने के कारण कूलर पंखे बंद हो गए। इसके साथ ही शहर अंधेरे में डूब गया। लोग गर्मी के कारण खासे परेशान होते नजर आए। करीब दो से तीन घंटे रात को बिजली गुल रही। इसके बाद सुबह फिर वहीं समस्या सामने आई। जनकूपुरा, बालागंज, दवा बाजार सहित शहर में कई जगहों पर बिजली गुल हो गई। सुबह नौ बजे से एक बजे तक बिजली बंद रही, शाम को भी बिजली की आॅख मिचोनी चलती रहीं जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बही टोल प्लाजा पर तेज हवा, आंधी से  भारी नुकसान
 पिपलिया मंडी। दो दिनों से जिले में चल रही तेज हवा ओर आंधी तूफान के कारण अनेक पेड़ गिर गए अनेक घरों के पतरे उड़ गए कहीं-कहीं दीवारें भी क्षति ग्रस्त हुई है ।  पिपलिया मंडी के नजदीक बही टोल प्लाजा पर भी तेज हवा और आंधी के कारण भारी नुकसान हुआ है टोल प्लाजा की केन्य छत सहित पूरे शेड को भी तेज हवा ओर आंधी के कारण भारी नुकसान हुआ है।


Chania