Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

अनलाॅक से पहले प्रशासन की कार्रवाहीं, संक्रमण फैलने से रोकने शुरू किया अभियान
मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पिछले डेढ़ महिने से मंदसौर में लाॅक डाउन है लेकिन इस दौरान सब्जी, फल और दूध बेचने वालों के कारोबार लगातार चालु थे। घर-घर जाकर इन्होंने अपना कारोबार किया ऐसे में इनमें भी संक्रमण की संभावना है इसी के चलते अब जबकि 1 जून से अनलाॅक किए जाने की तैयारियां प्रारम्भ की जा रहीं है प्रशासन बतौर एहतियातन सब्जी, फल और दूध बेचने वालों की कोरोना जांच किए जाने का अभियान शुरू किया गया है जिसमें पहले ही दिन पूरे जिले भर में 1215 लोगों की जांच की गई इसमें 12 व्यक्ति पाॅजीटिव पाऐ गये।
आशंका जताई जा रहीं थी कि बाजार में लगातार फैरी लगाने वाले सब्जी एवं फल विक्रेता तथा घर-घर दूध बेचने जाने वाले कोरोना संक्रमित हो सकते है क्योंकि लाॅक डाउन में भी लगातार यह लोग आम जनता के सम्पर्क में थे। अनलाॅक से पहले इन लोगों की जांच नहीं की जाती तो ये कोरोना के वाहक हो सकते थे ऐसे में प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पूरे जिले भर में अभियान चलाकर सेम्पलिंग का काम किया गया जिसमें पाॅजीटिव भी मिले। इसकों लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे इसी के अनुसार पूरे जिले भर में एक साथ अभियान प्रारम्भ किया गया। जिसमें शामगढ़ में 207, सुवासरा में 105, मल्हारगढ़ में 152,गरोठ 151 सेंपल लिए गए इसके साथ ही पूरे जिले भर में 1215 लोगों की जांच की गई।
कोरोना को रोकने की दिलाई शपथ
अनलाॅक से पहले ग्रामीण क्षेत्र क्षेत्र में कोरोना को रोकने के लिए राजस्व अधिकारियों द्वारा क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बेठक लेकर ग्रामीण जनता को कोरोना को फिर से फैलने से रोकने के लिए जागरूक करते हुए शपथ दिलाई जा रहीं हे। इस दौरान ग्रामीणों ने शपथ ली कि  कोरोना को अपने ग्राम में नही फैलने देंगे,गॉव में कोई भी विवाह या सामाजिक कार्यक्रम में बड़ा आयोजन नही करेंगे,  गॉव में भयमुक्त वातावरण का निर्माण करेंगे एवं भ्रामक संदेशो से बचकर रहेंगे, कोरोना मुक्त गाँव की संकल्पना लेते है और इस हेतु समस्त प्रयास करेंगे, जब तक कोरोना की लहर है, तब तक बाहरी व्यक्तियों को ग्राम में प्रवेश नही करेने देंगे, भविष्य में आने वाली समस्त परिस्थितियों का मिलकर सामना करेंगे, ग्राम के सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगवाएंगें, यदि भविष्य में किसी ग्रामीण को कोरोना का हल्का लक्षण भी आता है तो तत्काल उसे शासन द्वारा कोरोना कीट की दवाई देंगे, लक्षण वाले मरीजों का इलाज शासकीय डॉक्टर से ही करवाएगे, समय-समय पर शासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करेंगे ।

Chania