Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

मंदसौर जनसारंगी।
एक जून से मंदसौर अनलाॅक होने वाला है वजह कोरोना अब काबू हो चूका है, इसकी पाॅजीटिवी दर एक प्रतिशत से भी कम हो गई है लेकिन मौतों का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है हर दिन मुक्तिधाम पर चिताएं जल रहीं है। शनिवार को मंदसौर जिले ने आम लोगों के बीच जाने-पहचाने तीन चेहरों को कोरोना ने छीन लिया जिसमें सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहने वाली मंदसौर घंटाघर स्थित के कल्याणी बूट हाउस के संचालक दिनेश कल्याणी की धर्मपत्नी हीना कल्याणी कोरोना से संघर्ष करते इंदौर में जंग हार गई। उनका इंदौर के बांबे हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। इसके साथ ही पूर्व पार्षद आशीष गुप्ता के अनुज अक्षत गुप्ता भी कोरोना की जंग हार गया। अक्षत गुप्ता ने सिद्धिविनायक हॉस्पिटल मंदसौर में उपचार के दौरान अंतिम सांसे ली है। इसी प्रकार पिपलियामंडी में नेचुरल पब्लिक स्कूल का संचालन करने वाले नरेंद्रसिंह सोलंकी ने भी इंदौर में उपचार के दौरान दम तोड़ा है। जिले में सवा माह के दौरान कोरोना की जंग लड़ते हुए 750 से भी अधिक संक्रमित मरीज मौत के काल में समा चुके हैं।
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जिले की ग्रामीण जनता पर सर्वाधिक रहा है। दूसरी लहर के दौरान जिले के सैकड़ों परिवारों में मातम का दौर छा गया है। शासकीय रिकॉर्ड पिछले सवा वर्ष का भले ही 80 की संख्या से ऊपर नहीं पहुंच रहा हो परंतु केवल सवा माह में हुई मौतों का आंकड़ा ही 750 से ऊपर पहुंच चुका है। जिले में कोरोना की जांच के दौरान अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है, उसी प्रकार मौत का तांडव का खेल भी अब समाप्ति की ओर है। मंदसौर जिला 1 जून से सामान्य रूप लेने वाला है। इसी बीच शनिवार के दिन मंदसौर में 3 युवा मौत की खबर ने मंदसौर के लोगों को गमगीन कर दिया है। पिछले 15 दिनों से अधिक समय से मंदसौर के पमनानी नर्सिंगहोम में कोरोना से संघर्ष करती हुई 47 वर्षीय हीना दिनेश कल्याणी ने उपचार के दौरान इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल दम तोड़ दिया है। यह दुखद खबर जैसे ही मंदसौर पहुंची हर कोई हतप्रभ रह गया। हीना कल्याणी का उपचार इंदौर में मोहक हॉस्पिटल में होने के पश्चात बॉम्बे हॉस्पिटल में चला है। इसके साथ ही एक दुखद खबर के रूप में मंदसौर के पूर्व पार्षद आशीष गुप्ता के अनुज अक्षत गुप्ता की भी रही है। इन्होंने भी कोरोना से संघर्ष करते हुए अपनी अंतिम सांसे मंदसौर के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में ली है। तीसरी दुखद खबर पिपलियामंडी में नेचुरल स्कूल का संचालन करने वाले नरेंद्रसिंह सोलंकी के रूप में मिली है। श्री सोलंकी ने कोरोना से जंग लड़ते हुए अंतिम सांसे इंदौर में उपचार के दौरान ली है।

Chania