Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

सुबह पांच बजे से ही नंबर लगाने पहुंच रहे ग्रामीण, कई जगह हो रहीं अव्यवस्था
मंदसौर जनसारंगी।

 कोरोना वैक्सीन के लिए ऑन लाईन पंजीयन में शुरुआत से ही दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है लेकिन अब ऑफ लाईन में इससे ज्यादा परेशानी हो रही है। हर दिन वैक्सीन के डोज सौ भेजे जा रहे हैं, लेकिन कतार में पांच सौ से अधिक लोग इंतजार कर रहे हैं। धुंधडका में तो स्थिति यह रही कि पुलिस और राजस्व के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाना पड़ा।
सरकार ने आॅन लाईन पंजीयन की पेचिदगियों से लोगों को बचाने के लिए ग्रामीण अंचल में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया इसको लेकर लोगों में उत्साह है यहीं कारण है कि हर दिन सैकडों की संख्या में लोग पंजीयन के लिए पहुंच रहे है। लेकिन सरकार ही इन केंद्रों पर वैक्सीन नहीं पहुंचा पा रही है। जिसके कारण अव्यवस्था हो रहीं है।  रविवार को मंदसौर जिले के धुंधडका में देखा गया कि स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन के 100 डोज भेजे थे लेकिन वैक्सीन लगवाने 500 लोग पहुंच गए। भीड़ बढ़ती देख राजस्व व पुलिस अफसरों ने लोगों को समझाया और टोकन बांट दिए। खासकर, युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखा गया है। 18 प्लस़ वैक्सीनेशन में महिला व युवतियां भी आगे आ रही है। गांवो में उमड़ रही भीड़ के मामले में मंदसौर के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुरेश सोलंकी का कहना है कि धुंधडका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रविवार को 100 डोज भेजे थे। यदि ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे है तो हम कुछ नहीं कर सकते। व्यवस्था के मुताबिक हमने राजस्व व पुलिस अफसरों की मदद से टोकन बंटवा रखे थे। वैक्सीनेशन को लेकर पहले आओ, पहले पाओ जैसी स्थिति है।
सीतामऊ में भी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। वैक्सीनेशन सेंटर सरसकुंवर विद्यालय में सुबह पांच बजे से ही लोग कतार में खड़े हो गए। इस दौरान नायब तहसीलदार टीना मालवीय की उपस्थिति में टोकन वितरण किया गया। टोकन वितरण के दौरान एसडीएम संदीप शिवा भी सेंटर पर पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

टीकाकरण की स्थिति
आयु वर्ग पहला डोज दूसरा डोज
18 प्लस 17844 000
45 प्लस 56362 5961
60 प्लस 43150 11381
कुल 129141 24749

Chania