Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

ट्राली में उपर अच्छा और अंदर हल्का भरकर ले आया, मंडी अधिकारियों ने वापस कराया।
मंदसौर जनसारंगी।
अनलाॅक होने के साथ ही कृषि उपज मंडी में भी निलामी प्रारम्भ हो गई है लेकिन कोरोना को काबू रखने के लिए रोस्टर अनुसार उपज की नीलामी और खुले के बजाय ट्राली के माध्यम से नीलाम की व्यवस्था की गई है लेकिन इसके पहले ही दिन लहसुन किसान ने व्यापारी को ठगने की कोशिश की। ट्राली में उपर अच्छी किस्म की लहसुन भरी और नीचे हल्की लहसुन भर दी ऐसे में व्यापारी ने अच्छा माल देखकर बोली लगा दी लेकिन जब बोली पूरी होने के बाद व्यापारी के गौदाम पर लहसुन खाली हुई तो किसान की इस कारस्तानी का पता लगा। बाद में व्यापारी ने मंडी अधिकारियों को बुलाया, किसान ने भी अपनी गलती को स्वीकर कर लिया और माल को वापस कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंडी में सुबह लहसुन की नीलामी हुई थी करीब 50 ट्राली लहसुन नीलामी के लिए आई थी। इसी दौरान एक ट्राली में बेहतरीन किस्म की लहसुन देखकर व्यापारी ने उंचे दामों की बोली लगा दी लेकिन नीलामी पूरी होने के बाद जैसे ही लहसुन व्यापारी के गौदाम पर खाली होने के लिए पहुंची तो किसान की कारस्तानी का खुलासा हो गया। ट्राली में उपर अच्छी लहसुन थी लेकिन नीचे हल्की लहसुन को भर दिया गया था ऐसे में व्यापारी ने तत्काल मंडी अधिकारियों को बुलाकर आपत्ति ली और कहा कि उसने दाम अच्छी किस्म की लहसुन को देखकर दिए है ऐसे में वह इस दाम में हल्की लहसुन को नहीं ले सकता है। इसी दौरान किसान ने भी अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माना कि मजदूर की गलती की वजह से ऐसा हुआ है। बाद में उसकी नीलामी को निरस्त करते हुए पूरी लहसून को किसान को वापस कर दिया गया।
इनका कहना
नीलाम में उपर अच्छी क्वालिटी थी और नीचे हल्का माल निकला है। व्यापारी ने इसकी शिकायत की इसके बाद जांच की गई, किसान ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है कि मजदूर ने गलती कर दी होगी। इसके बाद माल को वापस कराया गया।
जगदीश चन्द्र भाभर, मंडी निरीक्षक
नीलामी में खरीदे माल में उपर अच्छा माल था इसी के कारण अच्छे दामों पर उसे खरीदा गया लेकिन जैसे ही ट्राली खाली कराई तो अंदर हल्का माल निकला ऐसे में मंडी अधिकारियों को अवगत कराया, किसान ने भी अपनी गलती को मान लिया और माल को वापस कराया है।
शैलेन्द्र बंब, व्यापारी


Chania