Wednesday, April 17th, 2024 Login Here
सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी लॉज में ठहरे व्यापारी को चमकाकर पुलिस ने की अवैध वसूली, कप्तान ने किया आरक्षक को लाइन हाजिर अफीम किसानों के लिए सीपीएस पद्धती को समाप्त करेंगे दिनभर बादल छाऐ, शाम को हल्की बारिश शादी के लिए दबाव डालने पर सैनिक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या नीमच में क्रिकेट का आनलाइन सट्टा उतारते 8 बुकी गिरफ्तार, 21 को किया नामजद

जिम्मेदारों का व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं जबकि सभी का पंजीयन कर रोका जा सकता है भीड़ को
मंदसौर जनसारंगी।
18 प्लस के वैक्सीनेशन में आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन की जटिलताओं के कारण विशेषकर ग्रामीण अंचल में युवा चाहते हुए भी टीका नहीं लगवा पा रहे थे, इसी के चलते पिछले दिनों राज्य शासन ने ग्रामीण क्षेत्र में पूरी तरफ आॅन साईड पंजीयन की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी है इसके बाद अब ग्रामीण युवाओं को पहले से पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि पंजीयन स्थल पर ही उनका पंजीयन किया जाऐगा लेकिन अब टीका पहले आओं पहले पाओं की तर्ज पर लग रहा है ऐसे मे सौ वैक्सीन के लिए 500 लोग जूटने लगे। स्थिति यह है कि 9 बजे से लगने वाली वैक्सीन के लिए युवा सुबह 5 बजे से ही कतार लगाकर खड़े हो रहे है । ऐसे में यह बढ़ती भीड़ कोरोना को आमंत्रण दे रहीं है जो नियंत्रित होते कोरोना में फिर से संकट खडा कर सकता हैं।
पिछले करीब पांच-छह दिनों से ग्रामीण अंचल में आॅनसाईड पंजीयन की व्यवस्था लागु हुई है लेकिन पहले दिन से ही युवाओं के उत्साह के आगे यह व्यवस्था मुश्किले बढा रहीं है। पहले पंजीयन के लिए युवा परेशान हो रहे थे अब टोकन पाने के लिए जद्धोजहद करना पड़ रहीं है। इसके लिए कई सेंटरों पर सुबह 5 बजे से ही युवाओं की भीड़ जूटने लगती है। आलम यह है कि वैक्सीन आती है सौ लेकिन इसके लगवाने के लिए पांच सौ युवाओं की भीड़ सेंटर पर पहुंच जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए भी मुश्किल हो रहीं है। क्योंकि हर दिन टीके की संख्या सीमित है ऐसे में संभव हीं नहीं है कि वैक्सीन लगवाने आने वाले व्यक्ति को तत्काल वैक्सीन लगवा दी जाऐ ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर पर जूटने वाली भीड कोरोना का संकट बडा सकती है।
एक तरफ सरकार और प्रशासन लगातार यह कोशिश कर रहा है कि भीड़ एकत्र ना हो, ताकी कोरोना का संक्रमण बढ़े नहीं दूसरी तरफ वैक्सीन के लिए लोगों की भीड़ जूटाई जा रहीं है । जबकी शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पता है कि वैक्सीन कितनी है बावजूद इसके युवाओं की भीड़ मुश्किल कर रहीं है ऐसे में सभी का पंजीयन कर उन्हें वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार बुलाया जाकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता हैं। जिस प्रकार समर्थन मूल्य में खरीदी के लिए अलग-अलग गांव के किसानों को एसएमएस के माध्यम से तय दिन बुलाया जाता है जिससे ज्यादा संख्या में किसान एकत्रित नहीं होते है और भीड़ जूटने से होने वाली अव्यवथाऐ नहीं होती है इसी तरह से आॅनलाईन और आॅफलाईन पंजीयन में सभी का पंजीयन कर लिया जाऐ ताकी लोग पंजीयन के लिए परेशान नहीं हो और बाद में वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार क्रम से पंजीयन कराने वालों को एमएमएस के माध्यम से वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया जाए। यदि वे लोग नहीं आऐ तो उसके आगे के लोगों को बुला लिया जाऐ इससे वैक्सीन की बर्बादी भी नहीं होगी और लोग पंजीयन के लिए कतार लगाकर खडे नहीं होगें और शहरी क्षेत्र में बार-बार आॅनलाईन पंजीयन के लिए परेशानी से भी बच जाऐगें।

Chania