Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

मंदसौर जनसारंगी।
करीब 45 दिन बाद अनलाॅक हुए मंदसौर में व्यापारियों और आम लोगों ने गुरूवार को भी नियमों का पालन नहीं किया और बाजार में दोनो तरफ की दूकानों को अधिकांश व्यापारियों ने खोल दिया, हालांकि कुछ व्यापारी ऐसे भी थे जो अपना टर्न नहीं होने के कारण दूकान पर पहुंचे ही नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने सड़क पर उतरकर सख्ती दिखाई, लोगों को समझाईश दी और दूकानों को बंद कराया। सुबह पुलिस को देख कुछ लोगों ने दूकानों को बंद कर दिया लेकिन दोपहर में फिर से अपनी दूकानों के बाहर शटर बंद कर बैठ गऐ।
मंदसौर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू हुई है लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। आम व्यक्ति की लापरवाहीं इसे फिर से फैला सकती है इसी के चलते पिछले दिनों व्यापारीक संगठनों के निर्णय पर ही आपदा प्रबंधन समिति और प्रशासन ने अपना फैसला लिया और एक सप्ताह बाजार मंे दूकानों को रोस्टर के अनुसार ही खोलने का निर्णय लिया जिसमें एक दिन दाहिने तरह की और दूसरे दिन बाएं तरफ की दूकाने खोली जानी थी लेकिन अधिकांश व्यापारियों ने इस नियम को नहीं माना और दोनो ही तरफ की दूकानों को खोल लिया। इसी के चलते गुरूवार को पुलिस ने बाजार में व्यापारियों को समझाया कई दूकानों को फिर से बंद कराया और साफ कहा कि यदि व्यापारियों ने नियमों का पालन नहीं किया तो कोरोना संक्रमण फिर से फैल सकता है इसलिए नियमों का पालन करना जरूरी है।
पुलिस को देख बंद किया फिर से खोल लिया
बाजार में कई दूकाने ऐसी थी जिन्होंने पुलिस को देखकर दूकानों को बंद कर लिया लेकिन पुलिस के जाने के बाद वापस से दूकानों को खोल लिया जबकी कई दूकानदार ऐसे थे जो पुलिस की समझाईश और सख्ती से मान गऐ और दूकाने बंद तो की लेकिन बाद में दूकान का शटर बंद कर पेड़ी पर ही बैठ गऐ। जैसे ही कोई ग्राहक आया उसे दूकान के अंदर लिया और शटर गिराकर व्यापार कर लिया। जबकि यह कोरोना संक्रमण में कितना घातक हो सकता है इसे समझने की कोशिश भी व्यापारियों ने नहीं की।

Chania