Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

पति ने बताया ???? नहीं मिली पूरी पगार, इस माह की पगार के बाद दिलाने वाला था नया मोबाइल.....
मां प्रेम बाई ने बताया मेरी इकलौती बेटी को जलाकर ले ली जान..... ..
भानपुरा । शनिवार बीती रात 11 बजे नगर भानपुरा के वार्ड नंबर 15 स्थित मगनजी की बाड़ी छत्री मार्ग स्थित कॉलोनी में 20 वर्षीय नवविवाहिता ने घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ से अपने ऊपर  डाल कर आग लगालु  नवविवाहिता दीपिका 20 वर्ष पति नितेश माली निवासी बोलियां तहसील गरोठ की शादी भानपुरा निवासी नितेश माली 24 वर्ष से 11 सितंबर 2019 को कोर्ट मैरिज के आधार पर हुई थी। के द्वारा शनिवार रात 11:00 बजे के लगभग मकान की पहली मंजिल पर अपने कमरे से बाहर गैलरी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिसके  चलते जलने से महिला की मौत हो गई।
प्रातः मौके पर टीआई कमलेश कुमार सिंगार, नायब तहसीलदार रामकिशन अहिरवार, एसआई ममता अलावा एवं पुलिस दल मौके पर पहुंचा एवं मौके पर जाकर ससुराल एवं पियर पक्ष के परिवार जनों के बयान लिए गए एवं अन्य कागजी कार्यवाही की गई।
मृतका के पति ने बताया कि उसका दीपिका के साथ कोर्ट मैरिज हुई थी जिसे दोनों परिवार जनों ने सहज स्वीकार किया था। वह कपड़े की दुकान पर नौकरी करता है एवं लॉकडाउन के चलते पर्याप्त पगार नहीं मिल पाई थी पत्नी ने नए मोबाइल की फरमाइश की थी। हालांकि उसके पास पुराना मोबाइल था जिस पर वह गेम एवं सीरियल देखती थी। संयुक्त परिवार में रहते उसके कमरे में टीवी नहीं था पति नितेश ने बताया कि मैंने उससे वादा किया था कि तुम्हें नया मोबाइल अगले माह दिला दूंगा। वह नए मोबाइल की जिद कर रही थी। रात 11 बजे के पहले पत्नी दिपीका ने अपने पाइजेब खोल कर रख दिये। मुझे नींद आ गई तो वह चुपके से बाहर निकली मेरे कमरे का दरवाजा बाहर से कुंडी लगा कर बंद कर दिया व घर पर मेरे पिताजी द्वारा लकड़ी का काम करने के कारण उपयोग में लिए जाने वाले पेट्रोल की केन घर के चौक में रखी रखी थी परिवार के सभी लोग अपने कमरों में सो रहे थे। वह चुपके से पेट्रोल की केन नीचे से लेकर आई व गैलरी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। उसके चिल्लाने की आवाज आने के बाद घर वाले इकट्ठे हुए व पुलिस तथा एंबुलेंस वाले को फोन लगाया परंतु दीपिका की मौत हो चुकी थी।
प्रातः बोलिया से मृतिका दीपिका के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर मृतिका दीपिका की माता प्रेम बाई ने पत्रकारों को बताया कि मेरी बेटी नहीं मर सकती, वह मेरी इकलौती बेटी थी। मैं उसे हमेशा उसकी पसंद का सामान देती रहती थी। मोबाइल भी दे सकती थी। रात 9 बजे मेरी उससे बात हुई तो उसने ससुराल वालों से कहासुनी की बात के चलते सवेरे से भोजन नहीं किया था। मैंने जब जवांई नितेश से फोन पर कहा कि इसको समझा कर भोजन करवा दो बेटे, तो नितेश ने कहा कि आपने पहले ही मेरा क्या कर लिया जो अब कर लोगे।
मृतिका के पति नितेश एवं देवर अशोक व अन्य परिजनों ने बताया कि हमारी किसी तरह से कोई माथापच्ची नहीं हुई थी। मोबाइल दिलाना था परंतु नया दिलाते उसके पहले ही उसने आत्महत्या कर ली। हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह ऐसा भी कर सकती थी। हमारे द्वारा किसी भी तरह से परेशान करने के आरोप बेबुनियाद है। इस घटना से समीपस्थ निवासरत कॉलोनी मे शोक की लहर छा गई।
टीआई कमलेश कुमार सिंगार ने पत्रकारों को बताया कि नवविवाहिता की मौत हुई है, प्रारंभिक तौर पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है, नवविवाहिता की जलने से हुई मौत का मामला है, जिसकी की पूरी तरह से जांच की जाएगी एवं जांच के बाद मामले में अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
श्री सिंगार ने बताया कि नवविवाहिता की मौत के मामले में मृतिका के पियर वाले परिवार जनों को शव सौंपा गया। किंतु दाह संस्कार भानपुरा में किया गया

Chania