Saturday, April 20th, 2024 Login Here
तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता

विधायक और कलेक्टर पहुंचे अस्पताल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर मंे अब कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां शुरू हो चूकी है इसके लिए मंदसौर में विधायक निधी और उघोगपति के सहयोग से आरटीपीसीआर लेब तैयार हो चूकी है इसके शुरू होने का इंतजार है। तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है इसकों लेकर अस्पताल परिसर में ही सौ बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त चिल्ड्रन वार्ड बनाया जाना है इसके साथ ही सौ बिस्तर का प्रसुति वार्ड भी बनेगा। इसकों लेकर शनिवार को विधायक यशपालसिंह सिसोदिया और कलेक्टर मनोज पुष्प जिला अस्पताल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
मंदसौर में कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से थम चूकी है, कोरोना सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब केवल 43 हीं बची है तथा हर दिन पाॅजीटिव आने वाले मरीजों की संख्या भी पांच के आसपास ही है। पाॅजीटिव मरीजों की स्थिति पहले जैसी गंभीर भी नहीं हो रहीं है, सामान्य उपचार से ही वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो रहे है। पिछले चार दिनों से कोरोना से मौत की संख्या भी थम गई है। ऐसे में अब मंदसौर में तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियों को प्रारम्भ कर दिया गया है। कोरोना मरीजों की जांच मंदसौर में ही हो जाऐ इसके लिए विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विधायक निधि से 45 लाख रूपए और उघोगपति प्रदीप गनेडीवाल ने 15 लाख का सहयोग दिया और 60 लाख रूपयों की लागत से मंदसौर के जिला चिकित्सालय परिसर में ही आरटीपीसीआर जांच लेब बनकर तैयार हो गई। इसका शुभारंभ वर्चुअल तरीके से करने की सहमति मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान बिते दिनों विधायक यशपालसिंह सिसोदिया को दे चूके है। इसके साथ ही 100 पलंग क्षमता का प्रसुति वार्ड तथा कोरोना से लड़ने के लिए बच्चों के लिए 100 बिस्तर की क्षमता वाला वार्ड बनाया जा रहा है इन दोनो के लिए स्थल चयन की प्रकिृया शुरू हो चूकी है।
विधायक श्री सिसोदिया तथा कलेक्टर श्री पुष्प ने आरटीपीसीआर लेब की तैयारियों को देखा ताकी शीघ्र ही मुख्यमंत्री के करकमलों से इसे प्रारम्भ किया जा सके। इसके साथ ही प्रसुति वार्ड तथा बच्चों के वार्ड बनाऐ जाने के लिए स्थल अवलोकन भी किया । करीब डेढ़ घंटे तक चले अवलोकन के दौरान लेब की तैयारियों से संतुष्टि जताई और प्रसुति तथा बच्चों का निर्माण शीघ्र ही प्रारम्भ किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान आरटीपीसीआर लेब के तकनीकि विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ भटृट ने विधायक और कलेक्टर को लेब की उपयोगिता और इसे प्रारम्भ किए जाने की तैयारियों को लेकर अवगत कराया। इसके साथ ही नऐ वार्ड निर्माण को लेकर भी प्रारम्भिक सहमति बन गई है। सीएमएचओं डा के.एल. राठौर, सिविल सर्जन डाॅ डी.के. शर्मा तथा लोक निर्माण व पीआईयू के अधिकारियों ने इस सबंध में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर मिलाकर मंदसौर जिले में अब तक 8918 कोविड केस आ चुके, इस दौरान 84 मौतें भी हो चुकी। अब तीसरी लहर को लेकर जनप्रतिनिधि व प्रशासन अभी से अलर्ट है ताकी तीसरी लहर से आसानी से निपटा जा सके।

Chania