Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

मंदसौर जनसारंगी।
 मंदसौर। सावन के पहले सोमवार को शहर शिवमय हो गया। आस्था के प्रमुख केंद्र भगवान पशुपतिनाथ के अलावा अन्य शिवमंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का आना शुरु हो गया था। पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शनार्थीयों की लंबी कतार देखी गई। इसके अलावा  सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा।
सावन शुरू हो गया है। आज माह का पहला सोमवार है ऐसे में शहर की आस्था के केंद्र भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे। आज मंदिर के गर्भगृह में आकर्षक सज्जा की गई। परिसर में विशेष लाइटिंग भी की गई। सोमवार को मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया गया। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य था। वहीं अन्य शिवालयों पर भी अभिषेक, हवन व अन्य धार्मिक आयोजन हुए। पशुपतिनाथ में शयन कालीन आरती मंडल द्वारा सावन के पहले सोमवार को शाम 4 बजे ध्वजारोहण किया गया। समिति के राजेश राव ने बताया कि हर साल की तरह इस आयोजन होंगे। वहीं इस बार कोरोना संकट से बचाव के लिए 11 हवन व अभिषेक किए जा रहे हैं। अभी तक 9 हवन व अभिषेक हो गए हैं। सावन के पहले सोमवार पर अभिनंदन नगर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हवन व अभिषेक किया जाएगा। सावन के दूसरे सोमवार पर पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में कोविड नियमों का पालन करते हुए 11वां हवन किया जाएगा।

Chania