Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

मंदसौर जनसारंगी।
 देर से ही पर तीन दिन पहले शुरु हुए बारिश के दौर ने जलसंकट और गर्मी से राहत दिला दी।  जिले में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन आसमान पर बादल छाए रहे। ढाई दिन में करीब छह इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिससे जलसंकट की समस्या कुछ हद तक दूर हो गई है। नपा कल से ही पुरानी व्यवस्था लागू कर रही है। नपा सीएमओ ने चंबल पाइप लाइन का पूरी क्षमता से टेस्टिंग का ठेकेदार को पत्र जारी कर दिया।
शहर में शनिवार रात से बारिश का दौर शुरु हुआ। जो रविवार के बाद रविवार की रात भी जारी रहा। इसके बाद आज आसमान पर काले बादल छाए रहे। हालंाकि आज बारिश नहीं हुई। लेकिन े गर्मी व पेयजल संकट से राहत मिल गई। कल दिनभर शिवना रामघाट बैराज के ऊपर से बहती रही। इससे शहर का पेयजल संकट खत्म हो गया। नपा सीएमओ पी.के. सुमन ने बताया कि मंगलवार से एक दिन छोडकर पहले की तरह जलप्रदाय किया जाएगा। चंबल लाइन का पूरी क्षमता से टेस्टिंग करने के लिए ठेकेदार को पत्र जारी कर दिया है। एक-दो दिन में टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. डी.पी. दुबे ने बताया कि अभी सिस्टम गुजरात की तरफ गया है। मंगलवार को बारिश कम होने की संभावना है।
4 दिन में आठ इंच बरसात से राहत
जिले में 23 जुलाई से बारिश का दौर शुरू हुआ। शनिवार दिन में मौसम साफ रहने के बाद रात से बारिश का जो दौर शुरू हुआ वह अभी तक जारी है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक पांच दिन में आठ इंच बारिश हो चुकी थी। मंगलवार सुबह 8 बजे तक जिले में पद्रह इंच बारिश हुई। जो गतवर्ष हुई बारिश की 57.2 प्रतिशत है। वहीं जिले की औसत 33 इंच की तुलना में अब तक 43  प्रतिशत पूर्ति हो गई है।
पुलिया क्षतिग्रस्त
शामगढ़ 7 मेलखेड़ा में चैपाटी से गांव में प्रवेश कराने वाली पुलिया के नीचे का हिस्सा पानी के बहाव में कट गया। दोपहर तक पुलिया के दोनों तरफ मिट्टी का कटाव शुरू हो गया। सरपंच गीता सोलंकी ने बताया कि पुलिया 40 वर्ष पुरानी है। लगातार बारिश हो रही है। इंजीनियर से पुलिया के मरम्मत के संबंध में चर्चा की जाएगी। मरम्मत संभव नहीं होने पर नई पुलिया बनवाई जाएगी।
शिवना में भी पानी उतरा
लगातार बारिश के कारण मंदसौर की शिवना नदी में भी उफान आ गया इसके बाद बारिश थमी तो नदी में पानी का वेग भी थमने लगा। मंगलवार को नदी का पानी पूरी तरह से सामान्य होकर बहने लगा। इस दौरान छोटी पुलिया और आसपास के क्षेत्रों में भारी कचरा जमा हो गया जिसे नपा अमले ने साफ किया। पूरे दिन नपा अमला इसकी सफाई में ही जूटा रहा और आवागमन को सुचारू किया।

Chania