Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

दोपहर दो बजे शुरू हो सकी नीलामी प्रकिृया
मंदसौर जनसारंगी।
मंडी समिति द्वारा मंडी में बड़े कांटे पर उपज तौल करने के निर्णय को लेकर मंगलवार को एक बार फिर हम्माल मंडी में एकत्र हो गऐ और हड़ताल कर दी जिसके चलते दोपहर दो बजे तक मंडी में नीलामी प्रकिृया शुरू नहीं हो पाई। इस बीच एसडीएम बिहारीसिंह, तहसीलदार मुकेश सोनी भी मौके पर पहुंचे और चर्चा की इसके बाद मंडी में नीलामी प्रकिृया प्रारम्भ की गई।
दरअसल कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज तौलने की व्यवस्था में मंडी समिति द्वारा परिवर्तन किया गया जिसमें मंडी मे ंउपज के डेर लगाने के बजाय बड़े कांटे पर तोल प्रारम्भ कर दिया गया। इस निर्णय पर मंडी के हम्माल नाराज हैं शनिवार शाम को भी हम्माल मंडी में एकत्र हुए थे और मंडी समिति कार्यालय का घेराव कर दिया इस दौरान मंगलवार को फिर से चर्चा करने का निर्णय लिया गया था लेकिन आज भी जब चर्चा नहीं हो पाई तो हम्माल बिना सूचना के ही काम बंद कर गऐ ।  हम्मालों ने कहा कि बड़े कांटे पर उपज का तौल होगा तो हमारा काम तो पूरी तरह प्रभावित हो जाएगा। जबकि मंडी सचिव का कहना है कि बड़े कांटे पर तौल होने से हम्मालों का काम प्रभावित नहीं होगा।  हम्मालों ने कहा कि मंडी समिति ने बैठक कर हम्मालों के हितों के विपरित निर्णय ले लिया। वर्षो से मंडी मे उपज के ढेर लगाकर नीलामी हो रही है, लेकिन अब इस व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। मंडी में 650 से 700 हम्माल है। बड़े कांटे पर उपज का तौल हो जाएगा तो हमारा काम ही नहीं बचेगा। हम्माली प्रभावित होगी तो हमारे परिवारों को चलाने में संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो पूर्व में चली आ रही व्यवस्था किसानों, हम्मालों, मंडी कर्मचायिों सभी के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था है। इसमें बदलाव नहीं किया जाए। अभी कोरोना के कारण वाहनों में नीलामी की जा रही है जबकि ढेर लगाने पर नीलामी करने में भीड़ भी कम होती है और सभी एक-दूसरे से दूर रहते है, जिससे कोरोना से बचाव भी होता है। हमारी मांग यहीं है कि उपज के ढेर लगाकर नीलामी की जाए। हालांकि मंडी प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं है। मंगलवार को जब हम्माल की हड़ताल बिना सूचना के शुरू हो गई तो मंडी प्रशासन भी सख्त हो गया और कहा कि बिना सूचना दिए हड़ताल किए जाने से मंडी का काम प्रभावित हो रहा है इसलिए तत्काल हम्माल काम पर लोटे अन्यथा कार्यवाहीं की जाऐगी। प्रशासन की सख्ती के चलते दोपहर करीब दो बजे हम्माल काम पर लोट आऐ और मंडी में नीलामी प्रकिृया फिर से शुरू हो गई।

Chania