Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने
 नवागत पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा यातायात सप्ताह के दौरान निरंतर आम नागरिकों को वाहन चलाने के दौरान सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।  इसी क्रम में आज दिनांक 7 फरवरी गुरुवार  को पुलिस लाईन मंदसौर से एस0पी0 श्री विद्यार्थी एवं जिला कलेक्टर  धनराजू एस., डी0एफ0ओ0  मयंक चांदीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर  सुन्दर सिंह कनेष, नगर पुलिस अधीक्षक  राकेश मोहन शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  भारत भूषण चौधरी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने हेलमेट जागरूकता वाहन रैली में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संदेश दिया।
पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर नाहटा चौराहा, गॉधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, पोस्ट ऑफिस रोड़, बंटी पान चौराहा, कंबल केन्द्र, श्रीकोल्ड चौराहा, राम टेकरी, महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड होते हुए पुलिस कंट­ोल रूम पर वाहन रैली का समापन हुआ। यातायात सप्ताह के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट/सीटबेल्ट आदि सुरक्षा उपकरणों के उपयोग एवं यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी जा रही है। यातायात नियमों का पालन करने वाले आमजन को पुलिस द्वारा फूल एवं चॉकलेट देकर सम्मानित किया जा रहा है ।
रोटरी क्लब ने दुर्घटना वाले पाईंटों पर लगाये सुरक्षा संदेश - यातायात सप्ताह के अंतर्गत रोटरी ःलब मंदसौर द्वारा मंदसौर जिले के विभिन्न प्वाइंट जहां पर दुर्घटना की संभावना बहुत अधिक रहती है ऐसे पॉइंट ट­ेस कर वहां पर यातायात पुलिस के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ सड़क सुरक्षा संबंधी मैसेज परमानेंट फ्लेक्स बनवाकर लगवाये गये। इन संदेश फ्लेक्स पर सड़क सुरक्षा..जीवन रक्षा... । मत करो इतनी मस्ती.जिंदगी नहीं है सस्ती, ड­ाइव, डोन्ट फ्लाय, अमूल्य जीवन की सुरक्षाण्ण् हेलमेट से रक्षा आदि स्लोगन लगाकर... वाहन चलाते समय सुरक्षा एवं सावधानी अपनाने की अपील की गई।  इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष दिनेश रांका, कनक पंचोली, प्रवीण उकावत, सुधीर लोढा, कमलेश सोनी, विवेक जैन सहित क्लब के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दू महासभा और जय भारत मंच ने हेलमेट रैली का स्वागत - यातायात सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जिला प्रशासन ने हेलमेट वाहन रैली निकाली जिसका गांधाी चौराहे पर हिन्दू महासभा,जय भारत मंच मंदसोर के साथियों ने गुलाब का फूल देकर धान्यवाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, हिन्दू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र व्यास, हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह राजावत, राजेश चौहान, हिन्दु महासभा के नगर अध्यक्ष कमलेश नागदा, हरिश सालवी, बाबा पंचोली, कमलेश जैन, सुनील राठौड़, अजय शर्मा, संजय गोठी, अनूप माहेश्वरी, अर्जुन ग्वाला, अनिल बैरागी, किशोर कोठारी सहित अनेक साथी गण उपस्थित थे।


Chania