Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बड़ी मात्रा में पकड़ाई अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को रिमाण्ड अवधि के बाद जेल भेज दिया, वहीं शराब ठेकेदार, कांग्रेस नेता नंदकिशोर पाटीदार इस मामले में फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ पुलिस ने नाहरगढ़ नगर में स्थित देशी शराब दुकान पर दविश देकर अवैध रुप से रखी साढ़े 66 लिटर अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की थी, इस मामले में पुलिस ने उज्जैन निवासी शंभूसिंह पिता प्रतापसिंह को गिरफ्तार किया था, इसी तरह बिल्लौद में देशी शराब दुकान से 40 लिटर अंग्रेजी शराब बरामद की थी, इस मामले में पुलिस ने बराड़ा (जावद,नीमच) निवासी जितेन्द्रसिंह पिता दशरथसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को कोर्ट ने एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा था। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद दोनों को मंगलवार को पुन: कोर्ट में पेश किया, जिन्हें जेल भेजने के आदेश हुए।
फरार ठेकेदार है कांग्रेस नेता, विधानसभा चुनाव में कर रहा था संचालन:-
देशी शराब दुकानों से पकड़ाई अवैध अंग्रेजी शराब में मुख्य ठेकेदार नंदकिशोर पाटीदार है, इसे भी पुलिस ने आरोपी बनाया है, नंदकिशोर फरार है। उल्लेखनीय है कि नंदकिशोर पाटीदार गांव तुमाड़वदा की सरपंच का पति है, वहीं कांग्रेस नेता भी है। पाटीदार हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मल्हारगढ़ विधानसभा प्रत्याक्षी परशुराम सिसौदिया का चुनाव संचालन कर रहा था। नंदकिशोर की गिरफ्तारी से कांग्रेस पार्टी में खासी चर्चा है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व जिला कांग्रेस की बैठक में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन की मौजूदगी में भी नंदकिशोर पाटीदार प्रदेश कांग्रेस आईटीसेल के सचिव अजय नागरिया के साथ मारपीट की थी, इस मामले में भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, यह मामला भी जांच में है।

Chania