Tuesday, April 16th, 2024 Login Here
सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी लॉज में ठहरे व्यापारी को चमकाकर पुलिस ने की अवैध वसूली, कप्तान ने किया आरक्षक को लाइन हाजिर अफीम किसानों के लिए सीपीएस पद्धती को समाप्त करेंगे दिनभर बादल छाऐ, शाम को हल्की बारिश शादी के लिए दबाव डालने पर सैनिक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या नीमच में क्रिकेट का आनलाइन सट्टा उतारते 8 बुकी गिरफ्तार, 21 को किया नामजद

16 लाख रू. किमती ट­क तथा ट­ाली किए बरामद
मंदसौर निप्र। ग्राम शामगढ़ क्षेत्र से कुछ दिनों पूर्व एक ट­क चोरी हुआ था, इस मामलें में पुलिस ने पूर्व में कुछ बदमाशों की गिरफ्तारी की थी वहीं मुख्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाशी की जा रही थी। पुलिस ने इस गिरोह के दो बदमाशों को जिसे सरगना बताया जा रहा है गिरफ्तार किया है । मुख्य आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने एक ट­क तथा एक ट­ाली भी बरामद किए है ।
शामगढ़ टीआई संजय चौकसे ने बतासा कि 27 जनवरी 2019 को शामगढ़ क्षेत्र में खड़ा एक ट­क आर जे 33 जीए 1451 अज्ञात बदमाश चुराकर भाग निकले, इससे पूर्व भी क्षेत्र में कई वाहन चोरी हुए थे जो कि पुलिस के लिए भी चुनौती बन चुके थे । टीआई ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पूरे मामलें से पुलिस कप्तान टी.के.विद्यार्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, वरिष्ठ अधिकारियों के  मार्गदर्शन व नेतृत्व में एक टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए । उक्त मामलें में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भारत पिता दलसिह बंजारा उम्र 38 वर्ष निवासी बंजारा मोहल्ला सुवासरा, पिन्टु पिता बाबुलाल मेहतर उम्र 25 वर्ष निवासी धलपट, राहुल पिता गोवर्धनलाल राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी धलपट, बालाराम उर्फ बालु पिता रामा उम्र 25 वर्ष सुर्यवंषी निवासी धलपट को गिरफ्तार किया था, गिरफ्त में आएें बदमाशों से पुछताछ के बाद मालूम हुआ कि इस पूरे गिरोह के मुख्य सरगना धलपट निवासी रमेश पाटीदार तथा श्यामसुंदर पाटीदार है, दोनों मुख्य सरगनाओं की भी सरगर्मी से तलाशी की गई जिसके बाद दोनों आरोपी रमेश तथा श्यामसुंदर को भी गिरफ्त में लिया गया है । रमेश तथा श्यामसुंदर ने प्रारंभिक जानकारी में पुछताछ के दौरान बताया कि उनके द्वारा ग्राम धामनिया दिवान से 26 जून 2018 को एक ट­ेक्टर तथा ट­ाली चोरी की गई थी, वहीं 27 जनवरी 2019 को भी ट­क क्रमांक आर जे 33 जीए 1451 को शामगढ़ क्षेत्र से चोरी किया था । पुलिस ने ट­क तथा चोरी किए गए ट­ेक्टर ट­ाली को बदमाशों द्वारा बताए गए स्थान से जप्ती में लिया है ।

Chania