Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

मंदसौरी निप्र। मंदसौर, नीमच और रतलाम जिलें के जावरा में 6 फर्मो के 18 ठिकानों पर एक साथ हुई आयकर विभाग की कार्यवाही दूसरे दिन भी चलती रही, आईटी की टीम ने सभी जगहों से रिकार्ड को इकठ्ठा कर अपने कब्जे में लिया और अब एक जगह बैठकर सारे रिकार्ड का मिलान किया जाएगा । प्रारंभिक तौर पर आईटी की टीम को सभी जगह से मिलाकर 50 लाख रू. की नगदी और करीब 5 करोड़ रू. किमत के जेवर मिले है ।
मंदसौर, रतलाम और नीमच जिलें की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के दौरान इनकम  टैक्स की टीम ने मंदसौर में अमृत रिफायनरी, कृषि उपजमण्डी स्थित मोहक ट­ेडिंग कंपनी, पशुपतिनाथ ट­ेडर्स, दलौदा की रूचि सोया, जावरा  की अम्बिका सालवेक्स तथा नीमच की धानुका इण्डस्ट­ीज और माहेश्वरी वेयर हाऊस पर कार्यवाही शुरू की थी बुधवार की सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई कार्यवाही गुरूवार को भी चली । गुरूवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सभी ठिकानों से दस्तावेजों को जप्त किया और अपने मुख्यालय पर ले गए जहां इन कागजों का मिलान किया जाएगा । सूत्रों की माने तो इन कागजों के मिलान के आधार पर जो सवाल होंगे उनके बारे में सभी संस्थानों के मालिकों से पुछताछ की जाएगी उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और उसके आधार पर आगे की कार्यवाही को बढ़ाया जाएगा । हाल फिलहाल पूरी कार्यवाही के दौरान कितनी अघोषित आय सामने आई है इस बारे में भी किसी तरह का खुलासा आयकर विभाग की टीम ने अब तक नही किया है बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान टीम ने विभिन्न जगहों से मिलाकर 50 लाख रू. नगदी और करीब 5 करोड़ रू. किमत की ज्वेलरी  अपने कब्जे में ली है हालाकि इसके बारे में भी अभी खुलासा नही है कि यह अघोषित सम्पत्ति है इसका खुलासा भी कागजों के मिलान के बाद ही हो पाएगा ।

Chania