Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

सी ए भंडारी 11 हजार, रतलाम के पाटीदार व मंदसौर के गर्ग ने 5-5 हजार की राशि भेंट की
मंदसौर निप्र । दैनिक जनसारंगी की पहल को जनता ने व्यापक जनसमर्थन दिया ।  पुलवामा की आतंकी घटना में शहिद हुए सैनिको के कल्याण के लिये चार्टड अकाउंटेंट विकास भण्डारी ने 11 हजार रु तथा रतलाम के विजय पाटीदार  ने 5 हजार की राशि सैनिक कल्याण कोष में जमा की।इसी तरह रामटेकरी स्थित उत्सव पेट­ोल पम्प के संचालक प्रेम पाटीदार ने भी आज पूरे दिन की कमाई व श्याम नगर निवासी रामेश्वर मोहनलाल गर्ग ने 5 हजार रुपये सैनिक कल्याण कोष में जमा करने की सहमति दी ।
उल्लेखनीय है की पुलवामा की घटना के बाद शनिवार को मंदसौर बंद का आव्हान किया था जिस पर दैनिक जनसारंगी ने पहल करते हुए समाचार प्रकाशित किया था।जिसमे आव्हान किया गया था की बाजार बंद करवाने के बजाय आज होने वाली कमाई का अंश सैनिको और उनके परिवार के कल्याण के लिए दिया जाना चाहिये। क्योंकि आतंक वादियो का तो मकसद ही देश की अर्थव्यस्था को बर्बाद करना है ऐसे में बाजार बंद कराने से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद होगी और आतंकियों के मंसूबे कामयाब होंगे। दैनिक जनसारंगी की इस पहल का पाठको और जिले के नागरिकों ने सराहना करते हुए समर्थन किया और शहर के प्रतिष्ठित सी ए विकास भंडारी ने 11 हजार रु की राशि सैनिक कल्याण कोष में जमा करवाई। जनसारंगी की खबर को जनसारंगी वेब पोर्टल पर पढ़कर रतलाम के विजय पाटीदार ने सिंडिकेट बेंक ड­ाफ्ट के माध्यम से 5 हजार रुपये की राशि जमा कराई । इसके साथ ही रामटेकरी स्थित उत्सव पेट­ोल पम्प के संचालक आज पूरे दिन की आय सैनिकों के कल्याण हेतु देंगे तथा रामेश्वर मोहनलाल गर्ग निवासी श्याम नगर 5 हजार रुपये की राशि सैनिक कल्याण कोष में देंगे ।  
मुक्त हस्थ से हाथ बढ़ाएें जनता
दैनिक जनसारंगी के प्रधान संपादक नरेंद्र अग्रवाल ने नागरिकों से आव्हान किया की आज की आय का अंश सैनिक कल्याण कोष में समर्पित करे और इसकी जानकारी दैनिक जनसारंगी मो 9425107271 पर देकर इस अभिनव पहल में सहभागी बने।

Chania