Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

    बिहार में मोदी ने 33 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी
    झारखंड भी जाएंगे मोदी, 800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्धाटन करेंगे  
पटना/रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बरौनी में रिमोट कंट­ोल से पटना मेट­ो की आधारशिला रखी। इस पर 13,365 करोड़ रुपए की लागत आएगी। प्रधानमंत्री 33 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। पुलवामा हमले को लेकर मोदी ने कहा कि जो आग आपके दिल में है, वही आग मेरे दिल में भी है।
कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे। झारखंड में प्रधानमंत्री हजारीबाग आएंगे। वे यहां करीब 800 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे।
  मोदी ने भाषण की शुरुआत मैथिली से की। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना बलिदान देने वाले पटना और भागलपुर के शहीद को श्रध्दांजलि देता हूं। उनके परिवार जनों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं महसूस कर रहा है कि आपके और देशवासियों के दिलों में कितनी आग है। जो आग आपके दिल में है वही आग मेरे दिल में है। मोदी ने कहा, 'आज बिहार के समग्र विकास के लिए हजारों करोड़ की दर्जनों परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। बिहार के औद्योगिक विकास और यहां के हर व्यक्ति की स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के प्रोजेःट हैं। इसके लिए में आप सभी और नीतीश बाबू की टीम को बहुत बधाई देता हूं। आज हमारे बीच भोला बाबू होते तो उन्हें बहुत प्रसन्नता होती।'
'जिस प्रकार एनडीए सरकार बिहार समेत पूर्वी भारत के विकास के लिए आधुनिक इन्फ्रास्ट­क्चर के लिए एक से एक परियोजनाएं शुरू कर रही है। वह दिन दूर नहीं जब यह क्षेत्र देश के विकास को रफ्तार देने वाला अहम क्षेत्र बन जाएगा। ऐसी परियोजनाओं में से प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना भी है। इससे उप्र, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, उड़ीसा को जोड़ा जा रहा है।'
 'प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता का इच्छा का सम्मान किया'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक भूमि पर सबकी तरफ से पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। बिहार में सभी की इच्छा थी कि यहां मेट­ो रेल प्रोजेक्ट शुरू किया जाए। कैबिनेट ने इसके लिए मंजूरी दी है। इसको लेकर मैं पीएम को धन्यवाद देता हूं। पटना मेट­ो का आज शिलान्यास हो रहा है यह हम सबके लिए खुशी की बात है। जम्मू कश्मीर में घटना के खिलाफ पूरा देश आक्रोशित है। जिसने भी ऐसी कायराना करतूत की है, उसके खिलाफ जबरदस्त बदला लेंगे। बिहार के दो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार के लिए राज्य सरकार पूरी मदद करेगी।
Chania