Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने
वरिष्ठ विधायक श्री सिसोदिया ने कहा विधानसभा में
मंदसौर । किसानों की कर्ज माफी को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार वृत्ताकार सोयटियों पैक्स को बर्बाद करने का खेल खेल रहीं है। सोसायटियों में जमा अंशपूजी किसानों की धरोहर है बावजूद इसके कर्जमाफी के नाम पर 1 अप्रेल 2007 से लेकर 31 मार्च 2017 तक के कालातित डिफाल्टर किसानोंका भुगतान समायोजित कर सोसायटियों को 50 प्रतिशत राशि वहन करने के निर्देश सरकार ने दिये है।सरकार के इस निर्णय से पैक्स सोसायटियों पर ताला लग जायेगा, वे बर्बाद हो जायेगी। सरकार का यह निर्णय चिंताजनक है। सरकार आखिर कैसेकिसानों की धरोहर राशि का उपयोग इस तरह से कर सकती है।
यह बात वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विधानसभा में चर्चा के दौरान कहीं। आपने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिये है। तेरा तूझको अर्पण क्या लागे मेरा की तर्ज पर 1 अप्रेल 2017 से 31 मार्च 2018 तक पिछले 12 माह के डिफाल्टरों की 25 प्रतिशत की राशि किसानों के खाते में डाले जाने की रणनीति बनाई जा रही है। 50 लाख से एक-एक करोड़ रू. तक की राशि इन वृताकार सोसायटियों की किसानों की अंश पूंजी से कर्ज माफी में बदल जाएगी । श्री सिसौदिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार शायद इसीलिए कर्ज माफी में किन्तु-परन्तु कर रही है । सहकारिता को लेकर जो खेल खेला जा रहा है वह बहुत गंदा खेल हो रहा है।5 रू. से लेकर 30 रू. तक के कर्ज माफी तक के किसानों के नाम सूचीबध्द हो रहे है जबकि पांच रूपये का तो बीड़ी का बण्डल भी नही आता । 
 श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्रियों ने अपने जो बयान दिए है उसमें उनकी प्राथमिकताएें उन तमाम मुद्दों और वचन पत्र के साथ-साथ अनऑफिशियल मुद्दे भी है मसलन कांग्रेस के नेताओं पर लगे केस खत्म कर दिए जाएंगे, दंगाईयों के केस समाप्त कर दिए जाएंगे, धर्म परिवर्तन करने वालों के केस समाप्त कर दिए जाएंगे, सीमी एनकाउंटर की पूनः जांच की जाएगी । 

पहली बार आसंदी पर बैठक सदन का संचालन किया विधायक सिसौदिया ने 
मंदसौर । िवधानसभा की सभापति तालिका में सम्मिलित किए जाने के बाद बुधवार को पहली बार मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया को मध्यप्रदेश विधानसभा की आसंदी पर बैठकर सदन का संचालन करने का अवसर मिला इस महत्वपूर्ण उपलब्धी पर सदन में अनेक विधायकों ने श्री सिसौदिया को शुभकामनाएें देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । 
बुधवार को विधानसभा संचालन के दौरान दोपहर 3.35 बजे विधायक यशपालसिंह सिसौदिया आसंदी पर पीठासीन हुए इस गौरवपूर्ण उपलब्धी पर विधायक गिरिश गौतम ने श्री सिसौदिया को बधाई दी इसके बाद पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने भी बधाई दी और कहा आप वहां पर अच्छे भी लग रहे है आपका भविष्य उज्जवल है । सदन में कई अन्य विधायकों ने भी श्री सिसौदिया को इस उपलब्धी पर बधाई दी ।
Chania