Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

कमलनाथ ने रतलाम से किया जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ
रतलाम जिले के 43,404 किसानों के खातों में 102 करोड़ 56 लाख रुपए डाले जाएंगे
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार दोपहर रतलाम जिले के नामली से जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा - चुनाव के पहले हमने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे हमने निभाया है। सीएम ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- पिछली सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। इनके राज में प्रदेश बलात्कार और बेरोजगारी में नंबर वन बन गया था।
कमलनाथ ने कहा- प्रदेश की जनता से किए वादे की आज शुरुआत हो रही है। आज जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों के खातों में राशि पहुंच रही है। मैं और मेरी सरकार आपको निराश नहीं होने देगी। हम नया मध्यप्रदेश बनाएंगे, मप्र का नया नक्शा तैयार करेंगे।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 15 सालों में युवाओं को भविष्य की चिंता सताने लगी थी। उन्हें लगने लगा था कि उनका क्या होगा, लेकिन हमने युवाओं की इस चिंता पर काम शुरू कर दिया। सांसद कांतीलाल  भूरिया द्वारा रतलाम को संभाग बनाने और नामली को तहसील का दर्जा देने की मांग पर सीएम ने कहा कि मैं घोषणा नहीं करता काम करके दिखाता हूं।
भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम विकास का मापदंड दिन और हफ्ते में करते हैं। साल या पांच साल में हिसाब नहीं देते। हमने आपसे वादा किया था कि सरकार आपको हर काम का हिसाब देगी, मैं 57 दिन का आज हिसाब दे रहा हूं।
सीएम ने मंदसौर गोलीकांड पर कहा कि 25 दिसंबर प्रदेश के लिए काला दिवस था, जो भाजपा सरकार की देन है। इनके राज में अन्नदाता पर गोलियां चलीं। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा - हमने किसानों का करोड़ों का कर्जा माफ किया, लेकिन केंद्र सरकार किसानों के लिए 6 हजार रुपए की योजना लेकर आई है।  
25 लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे
इस योजना के तहत प्रदेश के 25 लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे। 1 मार्च 2019 तक योजना के तहत राशि प्राप्त होगी। पात्र किसानों के बैंक खाते में भुगतान के साथ ही किसानों को सम्मान-पत्र देने का निर्णय भी लिया गया है। इसके लिए 25 फरवरी से एक मार्च तक 383 तहसीलों में सम्मेलन किए जाएंगे।
जिला कोषालय अधिकारी जीएल गुवाटिया ने बताया कि योजना के शुभारंभ के साथ ही जिले के 43,404 किसानों के खाते में राशि पहुंचना शुरू हो गई। पहले चरण में 15 बैंकों के किसानों के खाते में रुपए डाले गए हैं। प्रदेश सरकार की इस योजना में नौ राष्ट­ीयकृत बैंकों के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।
 इन बैंकों के खातों में डल रहे रुपए: जिला सहकारी बैंक, मप्र ग्रामीण बैंक, सेंट­ल बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑॅफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट­ल बैंक ऑॅफ इंडिया, कार्पोरेशन बैंक, देना बैंक, आईडीबीआई, स्टेट बैंक ऑॅफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑॅफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, विजया बैंक।
Chania