Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर निप्र। मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो तस्करों को सफेमा के तहत नोटिस जारी किये गये है जिसमें करीब साढ़े 6 करोड़ रू से ज्यादा की सम्पत्ति राजसात की जायेगी।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विघार्थी बताया कि तस्कर अब्दुल पिता बाबू खा उम्र 40 वर्ष नि0 बिल्लोद की 4 करोड़ 36 लाख 74 हजार 360 रूपये एवं गोकूलसिंह पिता रघुनाथ सिंह सौधिया राजपूत उम्र 42 साल निवासी नारियाखुर्द थाना शामगढ़ की 02 करोड़ 39 लाख रूपये की सम्पत्ति होगी राजसात। इसी तस्कर पंकज पिता देवीलाल जाट उम्र 29 साल निवासी ग्राम पिपलखुटा की 1 करोड़ 73 लाख 30 हजार रूपये की चल अचल सम्पत्ति के विरूध्द सफेमा एक्ट के तहत कार्यवाही प्रक्रियाधिन है। जिला मंदसौर के पुलिस थाना वायडी नगर एवं भानपुरा द्वारा मादक द्रव्यों की तस्करी के प्रकरणों में 02 तस्करों के विरूद्व सफेमा के अन्तर्गत कार्यवाही की जाकर कुल 06 करोड़ 75 लाख 74 हजार 360 रूपयें की संपत्ति को राजसात किया जा रहा है।  
तस्कर जिनके विरूद्व सम्पादित की गई कार्यवाही-  अब्दुल पिता बाबू खा उम्र 40 वर्ष नि0 बिल्लोद के विरूध्द थाना रोहट जिला पाली राजस्थान के अपराध क्र. 119/07 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट, भावगढ के अपराध क्र. 413/11 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट, थाना वाय0डी0 नगर के अपराध क्र. 264/12 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट, थाना पेहवा हरियाणा के अपराध क्र. 249/15 धारा 15/25, 27-ए, 26, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट तथा 420, 268, 201 भादवि एवं थाना ईटखेडी जिला भोपाल के अपराध क्र. 126/17 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट, के प्रकरण दर्ज होकर तस्करी से अब्दुल पिता बाबू खा ने 4 करोड़ 36 लाख 74 हजार 360 रूपये, की संपत्ति अर्जित की है। जिसके विरूध्द सफेमा के तहत नोटीस जारी।
2. गोकूलसिंह पिता रघुनाथ सिंह सौ0राज0 उम्र 42 साल नि0 नारियाखुर्द थाना शामगढ़ के विरूध्द थाना भानपुरा के अप.क्र. 164/18 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज होकर उसके द्वारा तस्करी से गोकूल सिंह की रूपयें 02 करोड़ 39 लाख रूपये की सम्पत्ति अर्जित की है। जिसके विरूध्द सफेमा के तहत नोटीस जारी।
3 पंकज पिता देवीलाल जाट उम्र 29 साल नि0 ग्राम पिपलखुटा के विरूध्द थाना कोतवाली निम्बाहेडा के अपराध क्र. 552/11 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द होकर उसके द्वारा तस्करी से 1 करोड़ 73 लाख 30 हजार रूपये की सम्मत्ति अर्जित की है। जिसके विरूध्द होगी सफेमा के तहत कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

Chania