Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने

स्व. श्री शांतिलालजी अग्रवाल के निधन पर 75 से अधिक संस्थाओं ने दी शोक श्रध्दांजली
मंदसौर। सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं अग्रवाल समाज देशी पंचायत के संयोजक नंदकिशोर अग्रवाल (हक्कु भाई) के पिताजी श्री शांतिलालजी अग्रवाल के निधन पर 75 से अधिक समाजसेवी, धार्मिक, सामाजिक व रचनात्मक  संस्थाओंने अपनी शोक श्रध्दांजली अर्पित की और समाज सेवा के क्षेत्र किये गये कार्यो का उल्लेख किया और श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति ने स्व. अग्रवाल के पुत्र नंदकिशोर अग्रवाल (हक्कु भाई) को श्रवण आदर्श की उपाधि से सम्मानित करते हुए उनके द्वारा अपने माता-पिता के प्रति सेवा की सराहना की और स्व. श्री अग्रवाल के उल्लेखनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके आदर्श सदैव समाज को दिशा देते रहेंगे ।
शोक संदेश में विभिन्न संस्थाओं ने स्व. अग्रवाल को सरल, स्वभावी, धर्मनिष्ठ एवं मुनि भक्त बताते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदत्त संस्कारों से पुरा अग्रवाल परिवार और समाज का धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र अग्रणीय है । स्व. श्री अग्रवाल ने अपना जीवन संघर्ष के साथ प्रारंभ किया और अपने परिश्रम व लगन से व्यवसाय को आगे बढ़ाकर शहर में एक मुकाम हासिल कर नाम कमाया है आज पूरे शहर में अग्रवाल परिवार का एक उल्लेखनीय नाम है । स्व. अग्रवाल ने न केवल अपने परिश्रम से समाज में नाम कमाया है बल्कि  संयमित, सरल रहकर अपने परिवार को उच्च आदर्श और संस्कारों से सिंचित किया है । धार्मिक और सामाजिक कार्यो में आपकी सेवाएें सदैव स्तुत्य रहेगी । स्व. अग्रवाल के अवसान से अग्रवाल परिवार के साथ ही पूरे शहर की विभिन्न, धार्मिक, सामाजिक और रचनात्मक संस्थाओं को भी अपूरणीय क्षति हुई है ।
स्व. श्री अग्रवाल के निधन पर अग्रवाल समाज देशी पंचायत, फतेहपुरिया अग्रवाल समाज, ु स्मृति नागरिक सहकारी बैंक, सकल दिगम्बर जैन समाज, सेठ ईलाजी नाथूराम ट­स्ट, दशपुर योग शिक्षा संस्थान, विनर क्लब मंदसौर, जैन सोश्यल ग्रुप ओल्ड, सकल जैन समाज मंदसौर, श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल, सेवा बैंक, सपाक्स पार्टी, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, बड़े साथ ओसवाल समाज, भगवान महावीर स्वास्थ्य केन्द्र दलौदा, श्री वर्धमान स्थानकवासी संघ शहर, श्री गोपालकृष्ण गौशाला, श्री दिगम्बर जैन हुमड़ समाज, श्री महावीर पुस्तकालय, दशपुर मण्डी व्यापारी संघ, दशपुर जागृति संगठन, श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर समिति, कर सलाहकार संघ, एएफजी परिवार,अग्र बंधु क्लब,मारवाड़ी युवा मंच, श्री अखिल भारतीय साधुमार्गीय जैन संघ, श्री बालाजी मंदिर ट­स्ट, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री राष्ट­ीय लोकतंत्र सेैनानी संघ, श्री दिगम्बर जैन स्कूल, श्री मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा, श्री दिगम्बर जैन खंडेलवाल समाज, श्री दिगम्बर जैन बीसा पंथी जूना मंदिर, श्री धर्मधाम गीता भवन ट­स्ट, श्री लायंस क्लब गोल्ड, नमोकार महामंत्र ध्यानकेन्द्र बही, वैश्य महासम्मेलन जिला मंदसौर, जैन सोश्यल ग्रुप, होटल हलवाई संघ, मध्यप्रदेश सर्व ब्राहम्ण समाज, अग्रवाल हेल्प फेडरेशन, सौधर्म वृहत गच्छीय जैन संघ, भारतीय जैन संगठन, अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच, बड़े साथ ओसवाल महिला मण्डल, अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, होटल व्यापारी संघ, भारतीय जनता पार्टी मंदसौर, जैन श्वेताम्बर मुर्तिपूजक संघ, अन्न क्षेत्र न्यास समिति, हुमड़ मित्र मण्डल, रोटरी क्लब मंदसौर, दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति, वैद्य विजयकुमार गांधी, सामाजिक समरसता मंच, युवा संघर्ष वाहिनी सहित विभिन्न संस्थाओं ने शोक श्रध्दांजली अर्पित की ।
ढाई लाख रू. दान राशि अर्पित की अग्रवाल परिवार ने
स्व. श्री शांतिलालजी अग्रवाल के निधन पर नंदकिशोर अग्रवाल (हक्कु भाई) परिवार ने स्व. श्री अग्रवाल के उच्च आदर्शो पर चलते हुए शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और रचनात्मक संस्थाओं को स्व. श्री अग्रवाल की स्मृति में करीब ढाई लाख रू. की दानराशि अर्पित की ।
दानराशि श्री 1008 महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन नरसिंहपुरा , श्री नेमीनाथ अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिरजी , श्री अन्नक्षेत्र न्यास समिति, मंदसौर, श्री नृसिंह मंदिर अग्रवाल समाज, जनकुपूरा मंदसौर , श्री चन्द्रप्रभु जिनालय, नाकोड़ा नगर, मंदसौर, श्री पार्श्वनाथ जिनालय, जूना मंदिरजी, जनकुपूरा मंदसौर, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, बही चौपाटी, बही पार्श्वनाथ, श्री चिंताहरण गणपति मंदिर, गणपति चौक, मंदसौर, श्री पशुपतिनाथ मंदिरजी, मंदसौर, श्री तलाई वाले बालाजी, मंदसौर, श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर, नाकोड़ा नगर, मंदसौर, श्री शांतिनाथ जिनालय (नरसिंहपुरा मंदिर) गौल चौराहा, श्री महावीर जिनालय, नया मंदिर, जनकुपूरा, श्री सीमंधर जिनालय, कालाखेत मंदसौर,  श्री पार्श्वनाथ जिनालय, आदिनाथ विहार, मंदसौर, श्री पार्श्वनाथ जिनालय, बंडीजी का बाग, मंदसौर, श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर तार बंगला, मंदसौर, श्री जूना मंदिर जी, शहर, मंदसौर, श्री दिगम्बर जैन स्कूल, रामटेकरी, मंदसौर, श्री गोपालकृष्ण गौशाला, मंदसौर, श्री अपना घर, मंदसौर , श्री रोटरी आहार केन्द्र, मंदसौर, श्री वृध्दाश्रम (रेडक्रास), मंदसौर, श्री चिंताहरण महादेव मंदिर, मदारपुरा फाटक मंदसौर, महावीर पुस्तकालय एवं सेवा बैंक को दी गई ।
मुनि सेवा समिति ने दी हक्कु भाई को श्रवण आदर्श की उपाधि
 श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति ने स्व. शांतिलालजी अग्रवाल के सुपुत्र नंदकिशोर अग्रवाल (हक्कु भाई ) को श्रवण आदर्श की उपाधि से विभुषित किया । शोक सभा में उपाधी विभुषित पत्र मप्र शासन के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, श्री अग्रवाल नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष राजमल गर्ग, अग्रवाल समाज देशी पंचायत के अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल,सुधीर जैन व प्रो. अशोक अग्रवाल ने प्रदान किया।
समिति ने अलंकरण घोषणा प्रशस्ति पत्र में कहा कि आधुनिकता के इस युग में गिरते हुए पारिवारिक एवं सामाजिक मूल्य सम्पूर्ण मानवता के लिए चिंता का विषय है, संत और सुधी जनों के लिए परिवार में वृध्द माता-पिता के प्रति संतान का अलगाव और उनसे विमुख होना गहन विमर्श का विषय बन चुका है । ऐसे में समाज में ज्योति पूंजके रूप में नंदकिशोर अग्रवाल और उनके परिवार ने अपनी मातृ-पितृ भक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है । समाज में माता-पिता के प्रति सेवा का यह उत्कृष्ट भाव अक्षुण्य रहे, बढ़ता रहे इसलिए समिति  नंदकिशोर अग्रवाल (हक्कु भाई) को श्रवण आदर्श की उपाधि से विभुषित करती है ।
Chania