Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

     आरोपी के पास से 112 ग्राम चरस मिली, एनडीपीएस एक्ट की धारा में गिरफ्तार
कारोबारी संदीप तेल हत्याकांड का मास्टर माइंड और एसआर मप्र चैनल का डायरेक्टर आरोपी रोहित सेठी को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके कब्जे से 112 ग्राम चरस भी मिली है। उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा में गिरफ्तार कर देहरादून पुलिस ने इंदौर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद सेठी को लेने इंदौर पुलिस रवाना हो गई है।
इंदौर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने बताया कि संदीप तेल हत्याकांड के मास्टर माइंड रोहित सेठी को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी सूचना हमें देर रात वहां से दी गई थी। हमारी एक टीम को हमने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए रवाना किया है। हम उसे रिमांड पर लेने के बाद हत्याकांड से जुड़े मामले में पूछताछ करेंगे।
वहीं देहरादून एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि हमारी कोतवाली थाना पुलिस को इलाके के दीनदयाल पार्क बस स्टैंड के पास सेठी के चरस लेकर घूमने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने उसे वहीं घेराबंदी कर दबोचा तो उसके पास से तलाशी में 112 ग्राम चरस मिली। उसने पूछताछ में बताया कि वह खुद चरस पीने का आदि है, फरारी के दौरान जब वह हरिद्वार में एक आश्रम में ठहरा था तो उसे वहां एक साधू (बाबा) ने 15 हजार रुपये में चरस पीने के लिए उपलब्ध करवाई थी।
उसने ये भी बताया कि उसका मप्र में केबल का व्यापार है। करीब 70 प्रतिशत केबल के कस्टमर उसी के हैं, बाकी 30 प्रतिशत अन्य केबल ऑपरेटर्स के। 16 जनवरी को विजय नगर इलाके में हुए कारोबारी संदीप तेल हत्याकांड में उसका नाम आने के बाद से वह इधर-उधर फरारी काट रहा था।
15 दिन पहले सीढ़ी से पैर फिसलने पर टूटा हाथ :  उसने बताया कि हत्याकांड में आरोपी बनने के बाद से ही वह पुलिस से बचते हुए इधर-उधर फरारी काट रहा था, वह चरस का नशा करता है। 15 दिन पहले एक आश्रम में सीढ़ियां उतरने के दौरान पैर फिसल जाने से उसका दाहिना हाथ टूट गया था। 24 जनवरी को वह अपना चेक अप करवाने के लिए मैक्स हॉस्पिटल देहरादून आया था। यहां से हाथ का चेकअप करवाने के बाद बस से वापस लौट रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सूत्रों का कहना है कि रोहित गिरफ्तार नहीं, बल्कि खुद सरेंडर हुआ है।
Chania