Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

- अशोक संचेती, मंदसौर
 भारतीय सेना ने पुलवामा की आतंकवादी घटना के  साथ ही, 1999 में हुई कंधार विमान हाईजैक का भी बदला ले लिया, भारत द्वारा की गई एयर स्ट­ाइक में मसूद अजहर के दो भाई एवं साले  काभी खात्मा हो गया, यह कंधार विमान हाईजैक  घटना से जुड़े हुए थे । 26 फरवरी का दिन, भारतीय सेना के इतिहास में, स्वर्णा- अक्षरों में लिखा जाएगा, जब भारतीय सेना के  जाबाजो ने, पुलवामा में किए गए क्षशीह र मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना पर हमले का पुरजोर प्रतिकार लिया ।  एलओसी पार करके जैशे मोहम्मद के ठिकानों को उड़ाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 जवानों के बदले मात्र  21 मिनिट में  400  से अधिक आतंकवादियों को कब्र की राह दिखला दी ।
आज न केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में बसे पाकिस्तान परस्त अलगाववादियों और उनके सरपरस्त नेताओं के लिए मातम का दिवस है... और यह. उन लोगों के लिए भी एक बड़ा तमाचा है जो सरकार से सर्जिकल स्ट­ाइक के बडी बडी  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबूत मांग रहे थे । आज पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है, वहां की संसद में इमरान खान के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है, भारत के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है! लेकिन गधे निर्यात कर अपनी आजीविका चला रहा है पाकिस्तान के मुखिया को कुछ समझ नहीं आ रहा है ।  आज पाकिस्तान का  पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा हुआ है, लेकिन भारत का  पूरा विपक्ष पाकिस्तान पक्ष पोषण कर रहा है... जो शर्म की बात है ।  वक्त का तकाजा है जिस प्रकार 1971 में समूचा विपक्ष जिसमें जन संघ भी शामिल थी अटल जी के नेतृत्व में इंदिरा गांधी के साथ खड़ा हुआ था । पूरे विपक्ष को मोदी जी के साथ खड़ा होना चाहिए ।
 पकिस्तांन  आज पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ा हुआ है पूरे विश्व से उसे आतंकवाद खत्म करने की सलाह दी जा रही है लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता...  वह  पाकिस्तान जिस प्रकार से भारत में आतंकवादी हमले करवा रहा था उससे भारत का धैर्य टूट गया और भारत ने आज वह कर दिखाया जिसकी पाकिस्तान कल्पना नहीं कर सकता था ।   आज सवेरे 3:12 पर एयर स्ट­ाइेंक हुई उसके बाद भी पाकिस्तान सुधर नहीं रहा है.भारत द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के अड्डे नष्ट करने के बाद एक बार फिर आज ही पाकिस्तानी सेना ने एक नाकाम हरकत की जिसे भारतीय सेना ने   नाकाम कर दिया!
  आज वायुसेना के  पाकिस्तान पर हमले के बाद गुजरात के कच्छ सीमा के समीप सुबह करीब साढ़े छह बजे पाकिस्तान का एक ड­ोन उड़ता हुआ नजर आया। भारतीय सुरक्षा बलों ने इस ड­ोन को नष्ट कर पाकिस्तान के मंसूबे पर पानी फेर दिया । आज  उन लोगों को जरूर सोचना चाहिए जो देश के अंदर गठबंधन के माध्यम से एक कमजोर सरकार लाना चाहते हैं जो निश्चित रूप से बड़े फैसले लेने में नाकाम होगी... आज जो पाकिस्तान पर हमला हुआ वह देश में एक सशक्त सरकार की वजह से हो पाई है.... वरना देश अराजकता की स्थिति में पहुंच जाएगा.... मोदी है.तो मुमकिन है ।

Chania