Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

मोदी नमो ऐप से बूथ कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए, कहा- हम एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नमो ऐप के जरिए भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा की घड़ी है, हमें पहले से ज्यादा काम करना है। घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करें और लाभार्थियों से मिलें। आज हर भारतीय के दिल में बदलाव की भावना है। मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि इस बार चूक हुई तो देश में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला हो जाएगा।
मोदी ने कहा, '"इस समय देश की भावनाएं अलग स्तर पर हैं। देश का जवान सीमा पर और उसके पार भी पराक्रम दिखा रहा है। पूरा देश एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है। पूरी दुनिया हमारी एकजुट इच्छाशक्ति को देख रही है। उनकी (दुश्मन की) कोशिश होती है कि हमारी प्रगति रुक जाए। उनके सामने हर भारतीय चट्टान बन के खड़ा हो जाएगा। हम सबको सिपाही बनकर देश के लिए दिन-रात एक करना होगा। जवान रात को भी सोने के बारे में नहीं सोचता। देश के एक-एक वीर बेटे और बेटी के प्रति कृतज्ञ हैं।''
'अब नामुमकिन, मुमकिन है'
प्रधानमंत्री ने कहा, ''अब हम चलने की गति बढ़ा दें। हमारा देश नई नीतियों और क्षमताओं के साथ विकास करने में जुटा है। आज युवाओं में कुछ करने का उत्साह बना हुआ है। इंडिया विल लिव एज वन, इंडिया विल ग्रो एज वन, इंडिया विल फाइट एज वन, इंडिया विल विन एज वन सभी को यह विश्वास है कि अब नामुमकिन, मुमकिन है। हर भारतीय ज्यादा से ज्यादा योगदान देने के लिए आगे आ रहा है। मैं देश के लिए क्या और कहां करूं, यह भावना चरम पर है। खुद और सरकार पर भरोसा हमारी पूंजी है।''
'परीक्षा के आखिरी दिनों में ताकत लगानी पड़ती है'
मोदी ने कहा, ''भारत ऐसे पड़ाव पर है, जहां से मजबूत-वैभवशाली भारत सामने दिख रहा है। इसके लिए नए प्रयास की आवश्यकता है। आपकी ही ताकत से नए भारत का संकल्प सिद्ध होने वाला है। अब अपनी कोशिशों को और विस्तार देना होगा। छात्र चाहे कितना भी होशियार क्यों न हो, परीक्षा के आखिरी दिनों में उसे पूरी शक्ति लगानी पड़ती है। बूथ ही हमारी ताकत है। अगर आपने बूथ जीत लिया तो हमें संकल्प से सिद्धि तक पहुंचने में वक्त नहीं लगेगा।''

Chania