Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

शांति समिति की बैठक

मन्दसौर  निप्र । आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर धनराजू एस की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान निर्देश देते हुए सभी समुदायों को कहा कि आगामी महाशिवरात्रि के पर्व को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि पर्व के दिन पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में रेलिंग के अंदर श्रध्दालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर की व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए श्रध्दालु रेलिंग के बाहर से भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन करेंगे।
मंदिर में प्रवेश करने के दौरान सभी श्रध्दालुओं को एक समान समझा जाएगा। किसी भी श्रध्दालुओं को विशेष प्रकार की सुविधाएं प्रदान नहीं की जाएगी। पशुपतिनाथ मंदिर पर सीसीटीवी कैमरे चालू रहेंगे। चेन स्कैनिंग न हो इसके लिए विशेष पुलिस व्यवस्था की जाएगी। समाजजन किसी प्रकार की कही पर भी कोई संदिग्ध चीज होने पर तुरंत पुलिस को बताएं। जिससे उचित कार्यवाही की जा सके। नाहर सैयद राष्ट­ीय एकता मेले पर विशेष तौर पर महिला पुलिस बल एवं साफ सफाई रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री डामोर, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा सभी समाज जनों के प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
 बैठक में कलेक्टर धनराजू एस ने कहा कि सभी धर्म के लोग मिलकर हमेशा की तरह आगामी त्यौहार एवं पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये। विशेष निर्देश देते हुये कहा की होली    के समय हानिकारक केमिकल रंगो का प्रयोग न करे। जबदस्ती किसी पर रंग न डाले तथा परीक्षा में लगे हुये विद्यार्थियों पर जबरन रंग का छिडकाव न करे, जिससे उनकी परीक्षा की तैयारी प्रभावित न हो। होली दहन के अवसर पर वृक्ष बचाने के लिये सबसे अपील की गई कि कंडो का अधिक से अधिक प्रयोग करे ताकि पर्यावरण के लिये पेडो को बचाया जा सके। बैठक में निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में व्यापक पुलिस सुरक्षा का इंतजाम रहेगी। होलिका दहन तथा अन्य सभी त्योहार सद्भाव के साथ आयोजित हो इसके लिए व्यापक प्रशासनिक प्रबंध किया जाएंगे। सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। होलिका दहन के दौरान केबल एवं विद्युत तारों की नीचे या नजदीक में होलिका दहन नहीं किया जाए। त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि समाज के सभी जन नियमों का पालन करते हुए त्यौहारों को मनाए। सभी समाज के लोग त्योहारों को उत्साह एवं भावना से जुड़कर मनाये। अति उत्साह किसी प्रकार का कोई गलत निर्णय न ले। आचार संहिता के दौरान आने वाली विशेष त्योहारों पर नियमों का ध्यान रखें। त्योहारों के समय अपराध करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पुलमावा हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि दी गयी।  

Chania