Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:
नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को मंदसौर नगर पालिका ने पलिता लगा दिया। एक साल पहले जहां शहर 24 स्थान पर आया था लेकिन लॉखों रू खर्च होने के बाद भी शहर अपनी पिछली रैंक को कायम नहीं रख पाया और सीधा 104 वे स्थान पर पहुंच गया लेकिन मंदसौर के जिला अस्पताल में ईलाज करने के  लिये डाक्टर नहीं है फिर भी कायाकल्प में 7 वे स्थान पर अस्पताल आया है क्योंकि बाकी व्यवस्थाओं में यहां के जिम्मेदारों ने लगातार कोशिश की और अस्पताल को पिछड़ने नहीं दिया।जबकी नगर पालिका के पास बजट से लेकर तमाम संसाधन होने के बावजूद शहर की रैकिग को नहीं बचाया जा सका।
मंदसौर शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिये नगर पालिका के कारिन्दे केवल ढिंढोरा पिट रहे है, कागजों में काम हो रहा है लॉखों रू बर्बाद कर दिये लेकिन स्वच्छता के नाम पर हुआ कुछ नहीं। न तो शहर में कहीं से कचरा हटा और ना ही सफाई की समुचित व्यवस्था हो पाई और ना ही जनता को जागरूक बनाने की दिशा में कोई काम हो पाया है। नपा के कारिन्दों ने केवलअत्याधुनिक शौचालय बनाने के नाम पर लॉखों रू बर्बाद कर दिये । स्वच्छता के नाम पर कागजी जादुगरी काम नहीं आई और मंदसौर शहर स्वच्छता में पिछड़ गया। जबकी जिला अस्पताल में भले ही डाक्टर नहीं है लेकिन बाकी व्यवस्थाओं मे ंअस्प्ताल को नहीं पिछडने दिया गया जिसके चलते अस्पताल 7 वे स्थान पर आया है।
मंदसौर नगर पालिका जब स्वच्छता के नाम पर ढिंढोरा पिट रहीं थी तभी मंदसौर शहर की अयोध्या बस्ती के नागरिकों ने तत्कालिक सीएमओं को हकीकत से रूबरू करवा दिया था और यहां तक कह दिया था कि एयर कंडिशनर गाड़ी में बैठकर स्वच्छता का मिशन कारगर नहीं होगा इसके लिये जमीनी हकीकत को जानना पड़ेगा लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया हालांकि अब सीएमओं भी बदल चूके है । लाखों रू खर्च होने के बाद भी शहर स्वच्छता में पिछड़ गया।
चार साल से लगातार प्रगति कर रहा अस्पताल
मंदसौर । जिला चिकित्सालय मंदसौर को काया कल्प योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 51 जिलों की सूची में 79 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त हुआ है । जिला चिकित्सालय मंदसौर ने लगातार वर्ष 2015 से अब तक उत्तरोत्तर प्रयास जारी रखे और लगातार अंक तालिका में अपने अंकों को बढ़ाते हुए, इस पायदान पर अपनी स्तिथि मजबूत करी है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ ए. के. मिश्रा ने बताया कि विगत कई वर्षों र्से जिला चिकित्सालय के कायाकल्प का कार्य निरंतर जारी है और वर्तमान में भी मरीजो की सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न हो ऐसे प्रयास अस्पताल प्रबंधन करता आ रहा है । मरीजो के लिए नए वार्ड, नए पलंग, नए हॉल एवम साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है ओर आने वाले समय मे ओर निर्माण कार्यो की योजना चलन में है । शासकीय योजनाओं से कोई भी मरीज वंछित न हो ऐसे प्रयास भी जारी है । इसी का परिणाम है कि शासन की कायाकल्प योजना में मध्यप्रदेश के 51 जिलों की सूची में 79 अंक प्राप्त कर मंदसौर जिले चिकित्सालय ने 7 व स्थान प्राप्त किया है । 2015 से निरंतर अपने अंको में बढ़ोत्तरी करते हुए जिला चिकित्सालय ने ये मुकाम हासिल किया है ।
डॉ मिश्रा ने बताया कि जल्द ही जिला चिकित्सालय की ऑॅब्सट­क्टिव आईसीयू वार्ड की सौगात मिलने वाली है ओर साथ ही पुराने वार्डो का जीर्णोध्दार भी प्रगति पर है,जिसमे मरीजों की सुविधाओं का भी विस्तार देखने को मिलेगा ।

- मंदसौर शहर निश्चित रूप से स्वच्छ है लेकिन शायद हम टीम को दिखाने में सफल नही हो पाए है । आगे और अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
आरपी मिश्रा, सीएमओ नगरपालिका
Chania