Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

मंदसौर निप्र। गांधी चौराहा स्थित सैमसंग शोरूम पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया बदमाश 22 फीट ऊंचे शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और दुकान में रखे डेमो मोबाइल और स्टोर रूम में रखे लाखों रुपए कीमत के मोबाइल चुरा कर फरार हो गए सनसनीखेज चोरी की वारदात में 15 से 20लाख रुपए कीमत के मोबाइल चोरी होना बताए जा रहे हैं। घटना का पता लगने के बाद सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गांधी चौराहे पर स्थित सैमसंग मोबाइल शोरूम के संचालक विक्रम गुर्जर गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे शोरूम पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ देखा उन्होंने तत्काल पुलिस को इत्तला किया और शटर खोल कर अंदर देखा तो दुकान के अंदर रखे सारे मोबाइल गायब थे ।दुकान में डेमो के रूप में भी कई मोबाइल रखे थे और 2 दिन पहले सैमसंग के नए लांच हुए एस10 प्लस मोबाइल जिसकी कीमत 95000 हजार रु बताई जा रही है उसके भी  8 नग  रखे हुए थे। इसके अलावा दूसरे अन्य मोबाइल भी थे जिन्हें अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए ।मोबाइल चोरी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की ।दुकान और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसके अनुसार चोरी सुबह 3रू30 बजे के बाद हुई । अप टू डेट कपड़े पहन कर युवक आए और बेधड़क चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
जानकार का हो सकता है हाथ
मोबाइल चोरी की घटना जिस तरह से हुई है उसके अनुसार तो किसी जानकार का ही इसमें हाथ है दुकान संचालक विक्रम गुर्जर के अनुसार स्टोर रूम में रखे मोबाइल भी चोरी हुए हैं कोई अनजान व्यक्ति इस तरह से सीधे स्टोर रूम में जा कर चोरी नहीं कर सकता है। ःयोंकि ःयोंकि काफी संभाल कर वहां मोबाइल रखे जाते हैं ।जिस तरह से घटना हुई है उससे लग रहा है कि यह किसी जानकार का ही हाथ हो सकता है जिसे दुकान के बारे में पूरी जानकारी पहले से थी।
सात से आठ लोग हैं घटना में शामिल
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांधी चौराहे पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे खंगाले इसके अलावा वहां आसपास लगे कैमरे भी पुलिस से देखे हैं जिसके अनुसार करीब 7 से 8 लोग चादर ओढ़ कर दुकान के बाहर घूम रहे हैं संभावना है कि इन्हीं लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है ।पुलिस ने इनकी तलाशी के लिए चारों तरफ नाकाबंदी की है इसके अलावा इंदौर, उज्जैन तक की पुलिस को और राजस्थान में भी पुलिस को अलर्ट किया है। पुलिस का मानना है कि बदमाश ज्यादा दूर तक नहीं निकले होंगे ऐसे में निश्चित ही पुलिस के हाथ लग जाएंगे पूरे मामले की विवेचना के लिए पुलिस ने अलग.अलग टीमें भी गठित की है जल्द से जल्द पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है
'शटर का ताला तोड़कर करीब 15 से 20 लाख रुपए कीमत के मोबाइल चुराए गए हैं।जिस तरह से चोरी की वारदात हुई है उससे लगता है कि यह किसी जानकार का ही काम है।अनजान व्यक्ति इस तरह से सीधे स्टोर रूम में घुसकर वारदात को अंजाम नहीं दे सकता है ।
विक्रम गुर्जरएसंचालक सैमसंग शोरूम
शटर के नकुचे को किसी चीज से काटा गया है और फिर 'शटर खोल कर दुकान में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया है ।सीसीटीवी कैमरे में 7 से 8 लोग दिखाई दे रहे हैं।इनके बारे में इंदौर उज्जैन तक की पुलिस को खबर की गई है। सोशल मीडिया पर स्केच भी वायरल किए जा रहे हैं।जल्द से जल्द आरोपियों का पता लगा लेंगे ।
राकेश शुःला
 नगर पुलिस अधीक्षक
मोबाईल शोरूम पर चोरी की वारदात के बारे में पुलिस को सुराग मिले है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास किये जा रहे है। शीघ्र ही पुलिस को सफलता मिलेगी।
विवेक अग्रवाल एसपी


Chania