Friday, March 29th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

मंदसौर निप्र। जिला अस्पताल में स्थित सीएमएचओ निवास के समीप पड़े कुड़ा-करकट में सफाईकर्मी को एक भ्रुण दिखाई दिया जिसकी शिकायत पुलिस को की गई । देखते ही देखते मौके पर बड़ी भीड़ एकत्र हो गई, इधर सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । प्रारंभिक दृष्टियां उक्त भ्रुण बच्ची का दिखाई दे रहा था, लेकिन जब भ्रुण का प्रारंभिक परीक्षण किया गया तो वह पूर्ण रूप से एक बच्ची का पाया गया । इधर पुलिस ने उक्त शव को पीएम के लिए भिजवाया, लेकिन इतने ही वहां पर एक महिला पहुंची और उसने स्वयं को महूवा निवासी होना बताकर उक्त बच्ची जो कि मृत अवस्था में थी अपनी स्वयं की होना बताई । मामलें की जानकारी देते हुए कोतवाली एसआई रितेश डामोर ने बताया कि अस्पताल परिसर में एक भ्रुण पड़े होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे थे । यहां पर प्रारंभिक कार्यवाही कर देखा तो वह भ्रुण न होते हुए 8 माह के आसपास की बच्ची थी जो कि मृत अवस्था में पड़ी हुई थी । शव को पीएम के लिए रवाना किया था तभी महूवा निवासी एक महिला पहुंची और उसने बताया कि वह बच्ची उसी की है । एसआई ने बताया कि महिला गर्भ अवस्था में थी तथा लगभग 8 माह से ऊपर हो चुके थे, दोपहर में लगभग 12.30 बजे के आसपास जब गांव में अपने खेत पर कार्य कर रही थी तभी अचानक उसकी डिलेवरी हो गई, डिलेवरी होने के पश्चात दोनों जच्चा-बच्चा को जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां पर डॉक्टर ने बच्ची को मृत होना बताया था । एसआई ने बताया कि महिला ग्रामीण परिवेश की होने के साथ ही अनपढ़ थी तथा उसके साथ कोई भी शिक्षित व समझदार व्यक्ति नही था ऐसे में वह समझ नही पाई कि  मृत होने के बाद बच्चों का  क्या किया जाता है । ऐसे मे वह उक्त बच्ची को सीएमएचओ निवास के पीछे रोडी में फेंक गई । पुलिस ने इस मामलें में महिला के ससूर सहित अन्य को बुलवाकर मामलें की पुष्टि की जिसके बाद मृत बच्ची का शव महिला तथा उसके परिजनों को सौपकर उसे दफनवाया गया है । प्रारंभिक स्तर पर किसी प्रकार  का कोई अपराध होना नही पाया गया है ऐसे में मामलें में कोई प्रकरण दर्ज नही किया गया है ।

Chania