Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

मंदसौर निप्र। अभिनंदन क्षेत्र में स्थित लोन कंपनी के कार्यालय के बाहर एजेण्ड के साथ हुई लूट के मामलें में पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया है, हालाकि पुलिस के हाथ अब तक खाली है, पुलिस जांच कर मामलें को जल्द सुलझाने की बात कह रही है । उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात्रि में तराशना सर्विस लिमिटेड नामक लोन कंपनी के एजेण्ड योगेन्द्र पिता शंकर गिरी उम्र 24 साल निवासी रतलाम हालमुकाम कंपनी कार्यालय अभिनंदन के साथ कार्यालय के सामने ही लूट की वारदात घटित हुई थी, अज्ञात बदमाश योगेन्द्र पर पीछे से वार कर उसके पास रखी 1 लाख 62 हजार रू. की राशि तथा टेबलेट मोबाईल लूट कर भाग निकले थे । जांच अधिकारी एसआई महाजन ने बताया कि शिकायत के बाद प्रारंभिक जांच कर मामलें में लूट की धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज किया है । जांच कर रहे एसआई महाजन ने आगे बताया कि उक्त कंपनी का कार्यालय लगभग 6 से 7 वर्ष पुराना होना बताया जा रहा है वहीं लगभग 6 वर्ष पूर्व से ही यहां पर एरिया मैनेजर शंकर पिता मोहनपुरी कार्य कर रहे है मामलें में सभी कर्मचारियों सहित एरिया मैनेजर शंकरसिंह आदि से पुछताछ की जा रही है, प्रारंभिक पुछताछ में फरियादी योगेन्द्र गिरी ने बताया कि वह मंदसौर क्षेत्र में मदारपुरा, नरसिंहपुरा आदि जो समूह लोन बांटा हुआ है उनसे यह कलेक्शन लेकर आया था। जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस सभी तथ्यों पर पुछताछ तथा जांच कर रही है जिसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएंगा, वहीं क्षेत्र में संदिग्धों को भी तलाश जा रहा है ।

Chania