Friday, March 29th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

मंदसौर। मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स शाखा द्वारा संपुर्ण मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द चलाये जा रहे  ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत मादक पदार्थ की जप्ती के लिये कार्यवाही संचालित की जा रही है। इस अभियान में निरंतर सफलताएं हासिल हो रही है। इस संपुर्ण योजना को मुर्तरुप देने वाली नारकोटिक्स शाखा के  अजय कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा  जी जी पाण्डे पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर के मार्गदर्शन एवं श्रीमति मीना चौहान (शर्मा) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के नेतृत्व मे नारकोटिक्स शाखा की नीमच ईकाई द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमें अवैध मादक पदार्थ अफीम को जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया।            
 इस प्रभावी कार्यवाही की विस्तृत जानकारी देते हुये नारकोटिक्स शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  अजय कुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 10.04.19 को उपनिरीक्षक मोहम्मद रऊफ खान प्रभारी नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच को मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि आरोपी विक्रम पिता प्रेमचंद आर्य उम्र 25 वर्ष निवासी गर्राम भाटखेङी थाना मनासा जिला नीमच का एक लाल काले रंग की प्लास्टिक की थैली में अफीम रखकर लेकर खाण्डया गणेश मंदिर भाटखेङी आम रोङ पर मनासा तरफ से आने वाली किसी बस या अन्य वाहन में बैठे किसी व्यक्ति को अफीम देने वाला है उक्त मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 800 ग्राम विधिवत जप्त की गयी। जामा तलाशी में आरोपी से 5000/- रुपये नगदी व आधार कार्ड मिला। जिसे विधि अनुरुप कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व अपराध क्रमाक 24/19 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम की अंतर्राष्ट­ीय बाजार में किमत/- 3,60,000 रुपये आंकी गयी है। यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह निश्चित ही अफीम की तस्करी करता तथा आगे चलकर बङे स्तर पर अफीम की तस्करी के धंधे में लिप्त हो जाता।  


Chania