Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने
 पिपलिया मंडी व सिंगोली में पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया सभाओं को संबोधित
पिपलिया मण्डी  (जेपी तेलकार)। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट­ीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान की पिपलिया मंडी व सिंगोली में मंदसौर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में आमसभा हुई । पिपलिया मण्डी में  निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व सीएम करीब दो घंटे लेट पहुंचे। उन्होंने करीब आधे घंटे के भाषण में प्रदेश सरकार व कांग्रेस को खूब कौसा यहां तक आरोप लगाया कि कांग्रेस के डीएन में ही भ्रष्टाचार है, उन्होंने यह भी चेतावदी दी कि सब किसानों का कर्जा माफ नही हुआ तो राहुल गांधी व कमलनाथ को मप्र की धरती पर कदम नही रखने दूंगा।
दोपहर सवा एक बजे करीब शिवराजसिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पहुंचे, लोकसभा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मामा मुख्यमंत्री की कुर्सी को प्यार नही करता, मैं मप्र की साढ़े सात करोड़ जनता को प्यार करता हूं, मुख्यमंत्री नही हूं, इससे फर्क नही पड़ता, मैंने पार्टी से कह दिया दिल्ली नही जाउंगा, मप्र में रहूंगा, मप्र सरकार की छाती पर मूंग दलूंगा, इस सरकार ने जो वादे किए है, पूरे नही होंगे तब चेन की सांस नही लूंगा, आराम से नही बैठूंगा।
 शिवराजसिंह चौहान ने कमलनाथ का नाम लिए बगैर कहा कि सुना है, कल वो भी आए थे, वैसे तो कभी आते जाते-नही, राहुल बाबा भी यहीं आए थे, पिपलियामंडी भी दो बार आए। दो बार आओ या सौ बार आओ, पिपलिया वालों को कोई अंतर नही पड़ता। चौहान ने आगे कहा कि इसी धरती पर राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही दस दिनों में कर्जा माफ कर देंगे, और कहते थे दस दिन में कर्जा माफ नही होगा तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा, लेकिन एसा नही हुआ।
उन्होंने आगे कहा पता नही कहां से निकाल लाए शिवराजसिंह चौहान के भाई रोहित का कर्जा माफ कर दिया, वह भी तीन हजार रुपए। जबकि मेरे भाई ने तो आवेदन ही नही दिया। वे आगे बोले कि सीएम था तब भी मैं तो कांग्रेस के सपने में दिखाई देता था और अब नही हूं तो भी दिखाई देता हूं। मैं तो बहाना ढूंढता था किसानों के खाते में कैसे पैसा डालूं। लेकिन कांग्रेस ने चार माह में तबाह कर दिया प्रदेश को। सारी सुविधाएं छिन ली, भावांतर का पैसा नही दिया और बड़े हितेशी बन रहे है किसानों के।
उन्होंने आगे कहा कमलनाथ वोट डालने गए तो बिजली बंद हो गई, मोबाइल की रोशनी वोट डाला। दिग्गीराजा भोपाल सभाओं में जनरेटर साथ लेकर चल रहा है, पता नही कब बिजली चली जाए। उन्होंने आमजन से कहा चिमनी माज लेना, लालटेन के कांच साफ कर लेना, फिर से बंटाढार आ गया है। बिजली नही आ रही बिल बड़े-बड़े आ रहे है। आमजन को दौ सौ से ज्यादा बिजली का बिल नही देना है और बिजली काट जाए तो मैं और मेरे कार्यकर्ता जोड़ने आएगें, अन्याय नही होने दूंगा। पूर्व सीएम ने आगे कहा स्कालरशिप नही दे रहे है बच्चों की, मामा तो बेटों को स्कूटी देने वाला था, इन्होंने तो बेटे-बेटों की साइकिलों के लाले पाड़ दिए।
सभा को पूर्व मंत्री कैलाश चावला, विधायक जगदीश देवड़ा , मदन मदन लाल राठौर, विधायकगण यशपाल सिंह सिसोदिया, खेड़ा गुजरात से आए विधायक अर्जुन सिंह चौहान, विधायकगण ओमप्रकाश सकलेचा, दिलीप सिंह परिहार, माधवमारू, जनपद शांतिलाल मालवीय, मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज पाटीदार, भगवान सिंह शक्तावत, विधान सभा प्रभारी तेजपाल सिंह धाकड़ी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा प्रवीणा गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।  
इस अवसर पर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्चना चिटनीस, प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, नीमच जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, भाजपा वरिष्ठ नेता कैलाश चावला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, निहालचंद मालवीय भाजपा, जिला महामंत्री महेंद्र चोरड़िया, अशोक सूर्यवंशी, नानालाल अटोलिया, हितेश शुक्ला, दिनेश प्रजापत, जितेन्द्र जाट, राजेंद्र भारद्वाज, घनश्याम चौधरी, राजकुमार गौड़, संजय मुरडिया, बसंती लाल मालवीय, राधेश्याम पाठक, मनोहरलाल जैन शिवराज सिंह राणा, अशोक शर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थि थे। सभा का संचालन मंडल अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने किया एवं आभार विधानसभा प्रभारी  मान सिंह मच्छोपुरिया ने माना।

Chania