Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने

राहुल गांधी ने नतीजे से पहले अमेठी में हार मानी, स्मृति को बधाई दी
 नई दिल्ली । 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। राहुल गांधी ने अमेठी से हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा- स्मृति ईरानी जी जीती हैं और मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। ईरानी जी अमेठी की जनता के जनादेश का प्यार से सम्मान करें। स्मृति 47 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। उधर, मध्यप्रदेश की भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह करीब 3 लाख 54 हजार और गुना से ज्यातिरादित्य सिंधिया 1 लाख 24 हजार वोटों से पीछे हैं। नतीजे बता रहे हैं कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार कोई पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। भाजपा को पिछली बार 282 सीटें मिली थीं। इस बार 300 से आगे दिख रही है। इस बार एग्जिट पोल्स के अनुमान सही रहे। 10 में से 9 एग्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के अनुमान जाहिर किए गए थे।
मोदी ने टिवटर से चौकीदार शब्द हटाया
मोदी अपने टिवटर अकाउंट पर नाम के आगे लगे चौकीदार शब्द को हटा लिया है। उन्होंने टवीट किया- देशवासियों ने चौकीदार बनकर राष्ट­ के लिए बड़ा काम किया। देश को जाति-सम्प्रदायवाद और भ्रष्टाचार से सुरक्षित रखने के लिए चौकीदार शब्द ताकत के रूप में उभरा। अब चौकीदार की भावना को अगले पायदान पर लेकर जाने की जरूरत है। इस भावना को जीवित रखें और देश की प्रगति के लिए काम करते रहें। चौकीदार शब्द मेरे टिवटर से हट रहा है, लेकिन यह हमेशा मेरे साथ रहेगा। अपील है कि आप लोग भी ऐसा ही करें।    
सेंसेक्स पहली बार 40 हजार के पार
 इस बीच, चुनावी नतीजों के असर से सेंसेक्स 40 हजार से ऊपर पहुंच गया। पिछली बार जब 16 मई 2014 को नतीजे आए थे, तब सेंसेक्स ने पहली बार 25 हजार का आंकड़ा छुआ था। इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन सेंसेक्स 40 हजार के पार हुआ।
 मोदी ने इंदिरा की बराबरी की
 जवाहरलाल नेहरू ने लगातार तीन बार और इंदिरा गांधी ने लगातार दो बार कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाकर सरकार बनाई थी। नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 का चुनाव जीत था। वहीं, इंदिरा गांधी ने 1967 और 1971 का चुनाव पूर्ण बहुमत के साथ जीता था। मोदी ने अब इंदिरा की बराबरी कर ली है। 2014 में उनके नेतृत्व में भाजपा ने 282 सीटें जीती थीं। इस बार भी वह 280 से ज्यादा सीटें जीत रही है।
 चुनाव प्रचार: मोदी ने 50 दिन में 142 रैलियां कीं, राहुल ने 67 दिन में
129 रैलियां कीं  
मोदी का फोकस बंगाल पर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 दिन के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में 142 रैलियां कीं। इस दौरान उनका ज्यादा फोकस उत्तरप्रदेश, बंगाल और ओडिशा की 143 सीटों पर रहा। यहां मोदी ने 54 यानी 40% जनसभाएं कीं।
 राहुल ने बिहार-यूपी में मेहनत की: राहुल गांधी ने 67 दिन में 129 रैलियां कीं। सबसे ज्यादा 18 रैलियां उन्होंने मध्यप्रदेश में और 17 रैलियां उत्तर प्रदेश में कीं। राहुल बिहार में 7 बार रैलियों के लिए गए, जबकि यहां उनकी पार्टी 40 में से केवल 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Chania