Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश
 देवी अंबा, लक्ष्मी और मां सरस्वती से लिया आशीर्वाद
मंदसौर स्थानीय ब्रह्माकुमारी आश्रम में सजी चैतन्य झांकियों में श्रद्धालुओं ने राजयोग से आत्मिक सुख की अनुभूति की ओर चैतन्य स्वरूप में विराजित देवी अंबा लक्ष्मी और मां सरस्वती से आशीर्वाद लिया। चौथे दिन मां जगदंबा की आरती बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट धीरेंद्र त्रिवेदी, पेंशनर संघ के सचिव नंदकिशोर राठौर, विनर क्लब के अध्यक्ष सुभाष गंगवाल, बृजेश मारोठिया, पार्षद निरांत बग्गा, शिक्षाविद प्रेरणा मिश्रा, आलोक यादव, समाजसेवी चित्र मंडलोई, ललिता मेहता, दुर्गा जापानी, उम्मीद सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष भगवत शरण गुप्ता, कृष्णा सहायक सरकारी संस्था के अध्यक्ष महेश जूनवाल, बंशीलाल टांक, मनोहर लाल चौहान, राजेश परमार, गोविंद कंठी, श्रीमती सुनीता देशमुख एवं बिंदु चंद्र के आतिथ्य में संपन्न हुई।
चैतन्य झांकियों के दर्शन के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग रही है ।सैकड़ों धर्मालूजन चैतन्य देवियों के दर्शन कर अपने आप को धन्य कर रहे हैं चैतन्य देवियों के दर्शन को आए श्रद्धालुओं ने राजयोग के माध्यम से आत्मिक सुख की अनुभूति की और जाना कि कैसे व्यक्ति राजयोग का अभ्यास करके नकारात्मकता से अपने जीवन को सकारात्मक बना सकता है, तनावों से मुक्ति पा सकता है और अपने जीवन को खुशहाल बना सकता है।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने नवरात्रि की महिमा बताते हुए कहा कि वास्तव में चैतन्य देवियों के दर्शन करना अपने आप में एक अनूठी और ऊर्जा देने वाली अनुभूति है।ब्रह्माकुमारी आश्रम एक ऐसी आध्यात्मिक जगह है जहां व्यक्ति स्वयं अपने आप को दैनंदिनी तनाव से दूर कर अपनी आध्यात्मिक उन्नति कर सकता है। प्रारंभ में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मंदसौर की संचालिका बीके समिता बहन ने चैतन्य देवियों के महत्व को बताया और आव्हान किया कि प्रत्येक व्यक्ति राजयोग का अभ्यास कर अपने जीवन को खुशहाल बनाएं।
इस अवसर पर श्याम कहार, राहुल, मयंक, रश्मि और कशिश ने  सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी । विजय मौर्य, निरंजन भटनागर ने भजनों की प्रस्तुति दी। संचालन दीपेश भागवत ने किया।
Chania