Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर निप्र। जिलें भर में चोरी, नकबजनी सहित अन्य वारदातें लगातार घटित हो रही है लेकिन पुलिस है कि अब तक कई मामलों में कुछ खास नही कर पाई है। समय बितने के साथ घटनाओं के फाईल धुल लगी गठरियों में बांध दी जाती है और पीड़ित थानों के चक्कर काटने से ज्यादा कुछ खास नही कर पाते । हाल ही में घटित हुई मंदसौर मंडी क्षेत्र में व्यापारी के गोडाउन से लाखों रू. अनाज चोरी की घटना में तो थाना प्रभारी को ही घटना की विस्तृत जानकारी नही थी ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि पुलिस चोरी, नकबजनी की घटनाओं को कितना संजीदा से लेती है। ताजा मामलें की बात करें तो शामगढ़ नीम चौक क्षेत्र में स्थित एक होलसेल किराना व्यापारी के यहां से अज्ञात बदमाशों ने 44 हजार रू. चुरा लिए, पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुंच मामलें में शिकायत दर्ज कराई है ।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी पशुपतिनाथ भगवान की शाही सवारी के दौरान तीन महिलाओं के साथ मंगलसूत्र एवं चेन चोरी की घटना हो या हीरा की बगीची क्षेत्र में दोपहर के वक्त बाईक सवार बदमाशों के द्वारा पैदल जा रही महिला अनामिका जैन के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना सहित कई मामलें अब तक पेंडिंग पड़े हुए है जिनके आरोपियों को पुलिस अब तक पकड़ नही पाई है । सोमवार को शामगढ़ निवासी व्यापारी राधेश्याम पिता भुवानीराम फरक्या ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि नीम चौक क्षेत्र में स्थित उनकी गोविन्द ट­ेडर्स के नाम से किराना होलसेल दुकान है, रविवार को दिन भर का काम निपटाने के बाद जब वह रात में घर पहुंचे तथा हिसाब मिलाया तो 44 हजार रू. कम प्राप्त हुए है । सोमवार को सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध दिखाई दे रहे है ऐसे में लगता है कि इन संदिग्धों में से ही किसी ने दुकान से रूपये चोरी किए है । इस मामलें में शामगढ़ थाना प्रभारी का कहना है कि मामला जांच में लिया गया है लेकिन फिलहाल संदिग्ध दिखाई दे रहा है । रविवार को घटित हुई घटना की जानकारी रात 8.30 बजे घर जाने के बाद व्यापारी को मालूम हो गई थी उसके बावजुद वह  थाने पहुंचे और ना ही सुबह । सोमवार को दोपहर में व्यापारी के द्वारा थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है, बावजुद इसके पुलिस सीसीटीवी फूटेज के अलावा हर एंगल से मामलें में जांच मे जुटी हुई है ।






Chania