Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने
500 सदस्यों ने किया गरबा नृत्य
   गरोठ ।  जैन स्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष मालवा रीजन चेयरमैन श्री मति अंतिमा सुरेश संघवी श्री मुकेश  ममता  सेठिया श्री संजय  पायल  मांदलिया श्री अंतिम  नीलम  डपकरा  एवं ग्रुप के सभी सदस्यों  के अथक प्रयासों से गरोठ में पहली बार ओपन गरबा डांडिया रास का आयोजन रखा गया ।  जिसमें 1500 से भी अधिक सदस्यो ने  और कार्यक्रम की सोभा बढाई । ओर 500 सदस्यो ने गरबा कर के फुल एन्जॉय करा 8 बजे से 12 बजे तक कार्यक्रम में पूरी उपस्थति रही ।
  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जगदीश  अग्रवाल  पत्रकार एवं मध्य प्रदेश महामंत्री वैश्य महासम्मेलन,  राधेश्याम  सेठिया  पोरवाल समाज अध्यक्ष  डॉक्टर संजय  पंजाबी  समाजसेवी राजेश  सेठिया भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष  गरोठ अनोख दिनेश पाटीदार नगर परिषद अध्यक्ष  गरोठ , राहुल  हरसोला चार्टर्ड अकाउंटेंट गरोठ , सुरेश  पाटीदार समाज सेवी गरोठ , नारायण सिंह  सिसोदिया  जनपद पंचायत सदस्य थे ।
  सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया अतिथियों का स्वागत सम्मान ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा फूल माला से किया गया । उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गयी शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर की   प्रसाद का वितरण भी किया गया  ग्रुप द्वारा लकी ड्रा टोकन का भी आयोजन किया गया ।अतिथियों द्वारा लकी ड्रा टोकन निकाले गए स्टार ग्रुप एवं अपना ग्रुप के सभी सदस्यों ने भाग लेकर इस  प्रोग्राम की शोभा  बढ़ाई गरोठ के सभी समाज वर्गों ने इसमें भाग  लेकर सार्थक सोशल ग्रुप ओपन गरबा डांडिया रास की सराहना की गई ।  सोशल ग्रुप गरोठ  सभी का आभार व्यक्त किया गया  है और आशा करता है कि आप लोगों का सहयोग और आशीर्वाद इसी तरह इस ग्रुप को मिलता रहे तो गरोठ में एक से एक में  रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम  आपके सहयोग से कराते रहेंगे ।  कार्यक्रम का संचालन सुरेश संघवी द्वारा किया गया ।
Chania