Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त
50 एक्सपर्ट रख रहे है सोश्यल मिडिया की गतिविधियों पर निगाह
मंदसौर निप्र। अयोध्या विवाद मामलें में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा फैसला सुनाए जाने के दूसरे दिन रविवार को भी जिलें भर में शांति एवं सदभाव का वातावरण बना रहा । कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई । पुलिस के द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर बनाएें रखी वहीं प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लेग निकाला । पुलिस के द्वारा तकनीक का पूर्ण रूप से सहारा लेते हुए ड­ोन कैमरो एवं सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी एक्सपर्ट के द्वारा प्रत्येक गतिविधि पर नजरें रखी जा रही है । इधर सायबर सेल में भी 50 एक्सपर्ट अधिकारियों की टीम कलेक्टर तथा एसपी के मार्गदर्शन में कार्य रही है तथा सोश्यल मिडिया पर सक्रिय प्रत्येक वाट्सअप ग्रुप एवं फेसबुक  की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है । रविवार को मुस्लिम समाज के द्वारा भी शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ ईदमिलादुन्नबी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
उल्लेखनीय है कि वर्षो से चले आ रहे अयोध्या रामलला विवाद मामलें में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा शनिवार को अंतिम फैसला सुनाया गया, कोर्ट के द्वारा लगातार सुनवाई की गई जिसके बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था वहीं फैसला सुनाए जाने की संभावित तारीख भी घोषित की थी । फैसले की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती गई जिलें का प्रशासन एवं पुलिस भी सक्रिय होता गया और शासन तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार पुलिस एवं प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली थी । शुक्रवार को रात करीब 9 बजे के आसपास जैसे ही अधिकृत जानकारी मिली की शनिवार को इस मामलें में फैसला सुनाया जाएगा जिसके बाद पुलिस और ज्यादा सक्रिय हो गई थी और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए चप्पे-चप्पे को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया ताकि परिन्दा भी पर ना मार सके अौर जिलें की शांति व्यवस्था कायम रह सके । फैसले के अगले दिन रविवार को भी पुलिस तथा प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद रहा । जिला मुख्यालय सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लेग मार्च प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से निकाला तथा असामाजिक तत्वों को आगाह करते हुए संदेश दिया कि छोटा से छोटा भी कोई उत्पात या शांति भंग करने का प्रयास किया तो पुलिस पूर्ण रूप से अलर्ट है तथा बदमाशों को कतई बख्शा नही जाएगा । शनिवार की तरह ही रविवार को भी सीसीटीवी कैमरे तथा ड­ोन कैमरो के माध्यम से गली, मोहल्लों एवं चौराहो पर प्रशासन ने अपनी पेनी नजर रखी । रविवार का अवकाश होने के चलते बाजार सुनसान रहे आवश्यक कार्यो के लिए ही लोग बाजार में निकले वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली हुई पाई गई । इधर प्रशासन ने शनिवार को ही ऐसी होटल एवं दुकानों को चिन्हित किया था जहां आवश्यकता से अधिक लोग एकत्र होते है उन्हें पहले ही ताकिद किया गया था कि वह अपने व्यवसाय को या तो बंद रखे या फिर सीमित स्थिति में ही कार्य करें ।

Chania