Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

जनसारंगी/मंदसौर
पुरे देश भर में कोरोना वायरस के कारण भय का माहौल है इसी का फायदा सायबर ठग उठा रहे है । पहले ये ठग कोरोना वायरस से संबंधित लिंक सरकारी कर्मचारियों का आधी कटी तनख्वाह में फायदा दिलवाने और जरूरतमंदो की सेवा के नाम पर  या बैंक की किश्ते तीन महिने बढ़वाने के नाम पर कर रहे थे लेकिन रविवार को मंदसौर में एक और नया मामला आया जिसमें ठगोरो ने मंदसौर के लक्ष्मण महाराज का वाट्सअप हेंग कर उधार पैसे मांगे । यह तो गनीमत रही कि जिन लोगों से पैसे मांगे गए उन्होने तत्काल फोन कर कन्फर्म कर लिया और पैसे नही डाले नही तो लक्ष्मण महाराज के नाम कई लोग आज ठगी का शिकार हो जाते । इस पुरे मामलें की रिपोर्ट उन्होने शहर पुलिस को की है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लक्ष्मण महाराज ने बताया कि उन्हे अंग्रेजी नही आती है वे हमेशा हिन्दी में ही काम करते है ऐसे में सुबह उनके वाट्सअप से अपने परिचितो को अंग्रेजी में गुड मॉर्निंग का मैसेज गया तो तत्काल समाजसेवी दिलीप शर्मा का फोन आया उन्होने कहा कि आपका मोबाईल हेंग हो गया है इसके तत्काल बाद ज्योतिषाचार्य उमेश जोशी का फोन आया, ठगोरो ने उनसे मेरे नाम से हाल चाल पुछे और फिर पुछा फोन पे, गुगल पे, पेटीएम यूस करते हो इस पर पं. जोशी ने कहा हॉ सभी करता हूं तो ठगोरे ने नम्बर भेजा 7078012065 इस पर 10 हजार रू. भेजने के लिए कहा इस जोशी को संदेह हुआ क्योंकि मैं कभी भी किसी से उधार रूपये नही मांगता हूं, उन्होने लिखा अभी 5 तारीख को तो 20 हजार दिया था इतनी जल्दी खत्म हो गए पहले वो तो दो । फिर ठगोरे ने मेरे नाम से लिख दिया अर्जेन्ट है मॉर्निंग को वापस कर दुंगा ।
इस चेटिंग के तत्काल बाद पं. जोशी का फोन मेरे पास आया और उन्होने बताया कि आपका मोबाईल हेक हो गया है कोई आपके नाम से पैसे मांग रहा है । इसी तरह थोड़ी ही देर में दो-तीन और लोगों के फोन आ गए सभी से ठगोरे रूपये की ही मांग कर रहे थे । हालांकि सभी लक्ष्मण महाराज के व्यवहार से परिचित थे, सभी जानते थे कि वे कभी भी पैसे उधार नही मांगते है और ना ही अंग्रेजी लिखना जानते है जबकि ठगोरे सारे संदेश अंग्रेजी में ही भेज रहे थे । ऐसे में सभी ने दुरभाष पर कन्फर्म कर लिया अन्यथा आज मंदसौर में कई लोग ऑनलाईन ठगी का शिकार बन जाते । उधर इस संबंध में लक्ष्मण महाराज ने शहर कोतवाली को एक आवेदन भी दिया और पुरी जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की ।
इनका कहना-
इस तरह का मामला कोई हुआ है तो इसकी जानकारी लेंगे और उचित कार्यवाही करवाएंगे । फिलहाल मेरे संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नही है ।
हितेश चौधरी, एसपी

Chania