Saturday, April 20th, 2024 Login Here
सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार
,डीजीपी के निर्देशों का खुला उड़ाया मखोल, आज मंडी में हड़ताल
 एक तरफ प्रदेश के मुखिया किसानों की रवि फसल खरीदने के लिए मंडियों में कामकाज शुरू करवाने का आदेश दे रहे हैं इस आदेश के तहत मंडी के व्यापारी काम भी करने लगे हैं लेकिन दूसरी तरफ उनकी पुलिस इन्हीं व्यापारियों पर अपनी दबंगई दिखा रही है जबकि प्रदेश के डीजीपी के स्पष्ट निर्देश है कि लॉक डाउन की अवधि में कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी आम नागरिक के साथ किसी भी स्थिति में मारपीट नहीं करेगा, बावजूद इसके मंदसौर में  यातायात प्रभारी ने मंडी व्यापारी के साथ न केवल जमकर मारपीट की बल्कि इस मामले में बातचीत करने गए दशपुर मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष के साथ भी अभद्रता की। इस घटना के विरोध में व्यापारी संघ ने आज मंडी बंद करने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद आज मंडी में किसी भी प्रकार की खरीदी नहीं होगी ।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  20 अप्रैल से  गाइडलाइन के तहत छुट का एलान किया है,जिसमे कृषि कार्य भी है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसानों की रवि की फसल खरीदने के लिए मंडियों में काम प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं। जिसके तहत मंदसौर में भी मंडी व्यापारियों ने मंडी में कामकाज प्रारंभ कर दिया, तमाम तकलीफों के बाद भी मंडी के व्यापारी किसानों की उपज खरीदने के लिए तैयार हो गए और मंडी में कामकाज भी प्रारंभ कर दिया लेकिन काम का शुरू करते ही मंडी व्यापारी पुलिस की दबंगई का शिकार हो गया। पुलिस को इस बात से कोई लेना-देना नहीं था कि मंडी व्यापारी शासन के आदेश का ही पालन करते हुए मंडी में कामकाज कर रहा है। बताया जाता है कि मंगलवार को मंडी व्यापारी का हम्माल सीतामऊ फाटक से मंडी की ओर आ रहा था वह सीधे अपने घर से आज पहली बार मंडी जा रहा था ऐसे में उसका पास नहीं बना था वह पास के लिए फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर ही मंडी आ रहा था बावजूद इसके उसकी गाड़ी को पुलिस ने जप्त कर लिया। उसने पुलिस को बताया भी की वह मंडी जा रहा है, पास के लिये आवश्यक दस्तावेज उसके पास है,लेकिन फिर भी पुलिस ने उसकी गाड़ी को जप्त कर लिया। हम्माल ने तत्काल मंडी व्यापारी फर्म नाथूलाल मिश्रीलाल के संचालक लोकेश अग्रवाल को दूरभाष पर अवगत कराया जिसके बाद श्री अग्रवाल यातायात थाने पर पहुंचे जहां यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह को उन्होंने पूरी वस्तु स्थिति बताने की कोशिश की लेकिन  यातायात प्रभारी ने उनकी एक न सुनी और किसी अपराधी की भांति मंडी व्यापारी पर  पर पिल पड़े और जमकर मारपीट शुरू कर दी, इससे व्यापारी को चोट भी आई। उन्होंने व्यापारी की एक नहीं सुनी कि उनके हमाल की गाड़ी है,हम्माल मंडी में काम करने के लिए आ रहा है जहां उसका पास भी बनना है। बावजूद इसके यातायात प्रभारी मंडी व्यापारी की पिटाई करते रहे। पुलिस कि पिटाई का शिकार मंडी फर्म के संचालक ने इस मामले से दशपुर मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नाहर को  अवगत कराया जिसके बाद तत्काल नाहर भी थाने पर पहुंचे और यातायात प्रभारी से बात करने की कोशिश की लेकिन यातायात प्रभारी ने उनकी भी नही सुनी और उनके साथ भी जमकर अभद्रता की। इस घटना से पूरे मंडी व्यापारियों में रोष है इसके बाद उन्होंने खरीदी बंद करने का आह्वान करते हुए मंडी में हड़ताल का ऐलान कर दिया जिसके बाद आज मंडी में हड़ताल रहेगी।
 -क्या परिस्थिति रही है इस पर मंडी व्यापारी आए और चर्चा करें समझ कर कुछ कार्रवाई करेंगे ।
 हितेश चौधरी
 एस पी
 पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ अपमान रूपी शब्दों का प्रयोग किया गया एवं एक व्यापारी के साथ मारपीट की गई , यातायात थाने पर हमारे अध्यक्ष के साथ  भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया जिसके कारण कल दिनांक 22 अप्रेल को मंडी मे कोई भी कार्य नहीं होगा।
 दशपुर मंडी व्यापारी संघ
Chania