Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

खेताखेडा निप्र। सर्दी का सीतम जारी जिले मे लगातार 3 दिन से शीतलहर ने अपना रोद्र रुप दिखा रही है 3 दिन से पड रहे पाले की वजह से जनजीवन पर असर पड रहा है। खास तौर पर शीतलहर का असर किसानो पर पड रहा, शीतलहर व पाला किसानो की फसल पर तेजाब का काम कर रहा है एक के बाद एक आपदा किसानो की जीविका को लील रही है ।
शीतलहर कि वजह से आमजन जीवन प्रभावित हो रहा वही मौसम मे आए परिवर्तन से दिन भर ठण्डी हवाए चल रही है ठण्ड से बचने के लिए लोग सुबह 9 बजे तक अलावा जला रहे है, ठण्ड से बचने के लिए लोग सबसे ज्यादा उनी वस्त्रो को पहन रहे है।  किसानो का कहना है कि सबसे ज्यादा ठण्ड इसी वर्ष है क्षेत्र के किसानो ने माना कि ऐसी शीतलहर पहले कभी नही देखी शितलहर की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान धनिया , चने , रायडा व गेहूँ मे दिखाई दे रहा है किसानो के जीविका का एक मात्र स्त्रौत कृषी है किसान अपने सभी सपने खेती से जोड कर रखता है लेकिन प्राकृतिक आपदाएं किसानो के सपनो को पुरा नही होने दे रही ।  खेताखेडा के किसान 55 वर्षीय कनिराम पिता पुरालाल प्रजापत ने बताया कि 2 बिघे की फसल मे धनिये की फसल बोई थी, शितलहर की वजह से 2 बीघे की धनिये की फसल नष्ट हो गई है किसान कनिराम ने बताया कि कडाके की ठण्ड मे रात दिन एक कर फसल को बडा किया लेकिन शीतलहर की वजह से धनिया पुरी तरह नष्ट हो गया। ठण्ड  किसानो की फसलो पर काल बन कर आई है जिससे फसले बर्बाद हो रही है। किसान गोपाल प्रजापत ने बताया कि मंहगे भाव के चने खरिद कर बोए थे लेकिन शीतलहर की चपेट मे आने से 5 बीघे की चने की फसल नष्ट हो गई है। वही प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से किसानो ने शासन प्रशासन से मुआवजा की मांग की है शीतलहर से हुए नुकसान मे किसानो को आर्थिक नुकसान उठाना पड सकता है।
रबी फसलों को भारी नुकसान
भानपुरा निप्र। भानपुरा क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से कड़ाके की सर्दी गिर रही है दो दिनों से रात में जोरदार पाला गिरा इससे रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।  धनिये अफीम चने की फसल प्रभावित हुयी धनिये की फसल जल गई है तहसील के गांव कुंतलखेड़ी, सांतलखैड़ी, हरनावदा, परोनिया, लेदी, बोरदा, ढाबला, सानडा, कालाकोट, लोटखेड़ी, बाबुल्दा, दुधाखेड़ी सहित तहसील के अधिकाश गांवों में पाला गिरने से जहां धनिये की फसल जल गई वहीं अफीम के पोधे भी क्षतिग्रस्त हुये है किसानों का कहना है इससे अफीम में काली मिस्सी का रोग लगेगा जिससे उत्पादन प्रभावित होगा। फसलों पर बर्फ जम जाने से पुरे क्षेत्र में फसलों में नुकसान की खबर है खेतों में बर्फ की चादर सी बिछ गई थी किसान उमरावसिंह चौहान, मुकन्दलाल धाकड़, देवीसिंह चौहान, मदनलाल रावत, पुरीलाल गायरी, केशुराम प्रजापति, बद्रीलाल पाटभ्दार, उदेराम मीणा सहित कहीं किसानों ने शीतलहर से फसलों को भारी नुकसान की आशंका जताई किसानों ने पाले से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे करने की मांग की।

Chania