Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

नगर में दो दिन पूर्व हुई बाइक पर जा रहे युवक की हत्या का रतलाम पुलिस ने पदार्फाश कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है। वही एक आरोपी फ़रार चल रहा है,पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू व बाइक को जप्त कर ली है। साथ ही फ़रार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है।
रतलाम पुलिस कण्ट­ोल रूम पर आज एसपी गौरव तिवारी ने पूरी घटना की जानकारी के देते बताया कि आरोपी गोलू उर्फ़ अजय निवासी गुजराती चाल रेलवे कॉलोनी सिगरेट पीने के लिए के लिए स्टेशन रोड होता हुआ टी.आई.टी रोड जा रहा था। इस बीच टी.आई.टी रोड से गुजर रहे इफ़राज और उसके साथियो से गाडी ओवरटेक करने की बात पर मामूली गाली -गलौच हुई तो वही मौजूद अन्य आरोपियों ने आवाज लगाकर इफ़राज और उसके साथियो को रूखने को कहा।
 जैसे गाडी रूखी तो आरोपी गोलू उर्फ़ अजय व नितिन ने इफ़राज को पकड़ लिया इतने में आकाश के पास रखे चाकू से गोलू ने इफ़राज की चाकू से गोद -गोद कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी ने गोलू के घर पर जाकर खाना खायाऔर प्लानिंग कर अलग -अलग भाग गये। घटना के बाद पांचो आरोपी एक दूसरे के सम्पर्क में थे। पुलिस ने घटना स्थल पर सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की।
हत्या में शामिल आरोपी - नितिन पिता विजय जैन 29 वर्षीय निवासी अजंता टाकीज , आकाश उर्फ़ टुन्ना पिता राजेश जैन 19 वर्षीय निवासी 25/02 मालवी भवन गली न01 स्टेशन रोड,  हिमांशु उर्फ़ बिल्लू पिता सतीश व्यास 20 वर्षीय निवासी गणेश मंदिर टी.आई.टी रोड,  राकेश पिता बहादुर सिंगाड उम्र 23,निवासी ग्राम रामपुरिया चौकी बामनिया ।
 घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ नगर के थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। वही फ़रार आरोपी गोलू उर्फ़ अजय के ख़िलाफ़ धारा 307 तहत प्रकरण दर्ज है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया की सभी आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रीमॉर्ड की मांग की जायेगी।

Chania