Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर जनसारंगी
गुरूवार को 18 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली ओर पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद अपने आशियाने में पहुँचे, उधर 10 नये पॉजीटिव मिलने के बाद अब मंदसौर में पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा257 हो गया है जिसमें एक्टिव केस 95 है।
कोरोना से स्वस्थ्य होने के बाद  प्रशासन ने नर्सिग कॉलेज रेवास देवड़ा से 18 व्यक्तियों को बधाई एवं शुभकामना देकर उनके घरों के लिये रवाना किया। इन 18 व्यक्तियों में 5 मंदसौर, 3 डोराना, 4 सीतामऊ, 2 भानपुरा, 3 पिपलिया मंडी व 1 बरखेड़ा(मल्हारगढ़)  का है। इन्होंने कोरोना महामारी से पाई विजय और खुशी-खुशी पहुंचे अपने घर। रवाना होने के पूर्व इन व्यक्तियों ने कहा कि कोविड केयर सेन्टर पर उन्हें घर जैसा माहौल मिला और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। समय-समय पर चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा उनकी देखभाल की और सबका सहयोग मिला। किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आई।
दूसरी तरफ आज भी पॉजीटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला चलता रहा रतलाम से 90 सेम्पल की रिर्पोट प्रशासन को मिली जिसमें 4 रिजेक्ट तथा 86 रिर्पोट नेगेटिव थी। जबकी मंदसौर की ट्रू-नॉट लेब से 61 सेम्पल की रिर्पोट आई जिसमें 02 रिजेक्ट, 51 नेगेटिव तथा8 पॉजिटिव है  और भोपाल लेब से 2 पॉजीटिव आएं है। पॉजीटिव में 35 साल की महिला कोठारी कॉलोनी, 24 साल का युवक अभिनंदन नगर, 60 साल का वृध्द सिद्देश्वर मंदिर के पास, 50 साल की महिला इंदिरा कॉलोनी, 20 साल का युवक चन्द्रपुरा, 29 साल की महिला सीतामऊ विकासखण्ड के दीपाखेड़ा,30 साल की महिला अग्रसेन नगर तथा 60 साल की वृध्दा तिलक अभिनंदन नगर की है

संजीत की युवती पॉजीटिव, परिजनों को किया कोरेन्टीन
आज आई रिर्पोट में संजीत की एक 16 वर्षिय युवती की रिर्पोट भी पॉजीटिव आई है जिसके बाद युवती को आईसोलेट कर उसके 6 परिजनों को कोरेन्टीन किया गया है।बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने संजीत से दो लोगों के सेम्पल लिये थे जिसमें एक नेगेटिव तथा दूसरा पॉजीटिव आया है। युवती के पॉजीटिव आने के बाद उसके निवास के 100 मीटर क्षेत्र को कंटेन्मेंट झोन बनाया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी राकेश चौधरी, नायब तहसीलदार मनोज कुमार शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से कुलदीपसिंह गेहलोत, प्रभुलाल धनगर,बीट प्रभारी केरूसिंह रावत, पटवारी विमल परिहार, पंचायत सचिव मुकेश जैन सहित पंचायत की टीम उपस्थित थी।









Chania