Saturday, April 20th, 2024 Login Here
सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार

 तीन और पॉजीटिव मिले,बैंक सील, बडे अस्पताल की डेंटल ओपीडी बंद
मंदसौर जनसारंगी 
 कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भी सरकारी और बड़े निजी संस्थानों पर लापरवाही ज्यादा देखने को मिल रही है। जिला अस्पताल में एक महिला कर्मचारी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद हडकंप मच गया। इसके बाद डेंटल ओपीडी को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक में भी कर्मचारियों के पॉजीटिव आने की सूचना है। जिसके बाद बैंक को सील कर दिया गया है। इसके अलावा शुक्रवार को तीन ओर पॉजीटिव मिले जिसमें एक पुलिस का जवान है तथा दूसरा व्यक्ति खानपुरा के रामघाट क्षेत्र का है तथा तीसरा सुवासरा का रहने वाला है। इसके साथ ही तीन लोग कोरोना से जंग जीतकर आज अपने घर भी पहुंचे।
कोरोना काल मंदसौर पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। स्थिति यह हैं कि मन्दसौर में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ढाई सौ के करीब पहुंच गया हैं। तीन दिन में करीब 60 मामले सामने आए हैं। कल भी मन्दसौर, रतलाम और भोपाल से आई सैम्पलों की रिपोर्ट में 12 मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। इनमे कनघट्टी और ग्रामीण क्षेत्र के अलावा सारे मामले मन्दसौर शहर के हैं।  कुल मिलाकर कोरोना काल मंदसौर पर भारी पड़ रहा है। इसके बाद भी लापरवाही का दौर जारी है। कोरोना काल में सबसे ज्यादा खतरा सार्वजनिक स्थानों पर मंडरा रहा है। जिसमें बैंक, नगरपालिका, जिला  अस्पताल जैसी जगहों पर जमा भीड़ और लापरवाही कोरोना को दावत देती नजर आ रही है। जिला अस्पताल में डेंटल ओपीडी पर काम करने वाली कर्मचारी के कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद हडकंप मच गया है। इसके बाद अस्पताल का स्टॉफ और ज्यादा सावधानी बरतने लगा है। फिलहाल डेंटल ओपीडी बंद कर दी गई है। वहीं चिकित्क का टेस्ट 19 जुलाई को होगा। रिपोर्ट आने के बाद ओपीडी खोलने पर विचार किया जाएगा।  इसके अलावा एचडीएफ बैंक के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आने की खबर मिली है। इसके बाद बैंक को दूसरी बार सील किया गया है। 
कनघट्टी और संजीत पहुंचा प्रशासन 
कनघट्टी में 32 वर्षीय युवक की तीन दिन पूर्व भेजी गई रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। युवक नीमच जिले के भाटखेड़ा फेक्ट¬ में कार्यरत है। सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर युवक का शासकीय अस्पताल में सेंपल लिया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसीलदार प्रीति भीसे व स्वास्थ्य विभाग टीम गांव पहुंची। युवक के संपर्क में आए 7 परिजनों को कोरेन्टाइन करने के लिए एबूलेंस से भेजा। इसमें 6 माह का बच्चा भी शामिल है। तहसीलदार प्रीति भीसे ने बच्चे की अलग से व्यवस्था के निर्देश दिए है। साथ की युवक के घर के आस-पास के एरिए को सील कर दिया है। इधर संजीत में एक 16 वर्षीय युवती को कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग टीम ने युवती के सपंर्क में आए 6 परिजनों को कोरेन्टाइन किया है।
Chania