Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

★★★★★★★★★★★*
*राजू परिहार द्वारा* 
शामगढ । स्थानीय नगर में संगीत प्रेमीयो के लिए हारमनी ग्रुप  संगीत को हर युवा तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध  है 
 हारमनी ग्रुप के  संस्थापक वरिष्ठ श्री जय कृष्ण टंडन डॉ दिलीप  चौहान अजय  टंडन  द्वारा लॉकडाउन लगते ही संगीत प्रेमी युवाओं के लिए  "संगीत प्रेमी" व्हाट्सएप ग्रुप बनाया  और संगीत प्रेमी युवाओं को जोड़  कर  निरंतर संगीत के लय' ताल  'सूर 'गीत ' आदि' की शिक्षा देखकर  संगीत क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित किया है  नगर के संगीत प्रेमी युवा जो संगीत मैं काफी रुचि रखते  हैं उनके लिए मां  सरस्वती का आशीर्वाद स्वरुप एक अनुपम उपहार है
जो संगीत प्रेमी  स्टार मेकर पर गीत गाते है उनको अपने सुरों को सजाने के लिए संगीतमय मंच की आवश्यकता को देखते हुए  उनके लिए " हारमनी" ग्रुप के संस्थापको ने स्वर्गीय रफी साहब के पुण्यस्मरण मैं  *एक शाम रफी के नाम* जायसवाल कृषि फार्म पर हारमनी बैनर तले संगीतमय कार्यक्रम रखा !
कार्यक्रम वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी श्री कमलेश जायसवाल द्वारा आयोजित किया
 गया ।कार्यक्रम में हारमनी परिवार के सदस्यों एवं नगर के उन सभी उभरते फनकरो ने अपनी उम्रदा प्रस्तुति से इस दिवस को यादगार बना दिया और हारमनी की संगीतमय श्रंखला में एक और सुमित पृष्ठ को समाविष्ट किया है फनकारों की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए 4 जुलाई संगीत सम्राट सुरों के सरताज किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर ऑनलाइन एवं 14 अगस्त को शहीद दिवस पर  सुरों का  नया आगाज होगा  ग्रुप की तरफ से ऐसे संकेत  मिले हैं
 ज्ञात हो अपनी हारमनी ग्रुप के माध्यम से 20  "25 ‌ वर्षों से सागर संगम व हारमानी ग्रुप  एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां   देता आया है 
   वर्ष 2016 से हारमनी ग्रुप की स्थापना से लेकर आज तक यह ग्रुप अपनी अनूठी पहल के रूप में सूविख्यात है  । इन 20 ,25 वर्षों के संगीत के सफर‌ मे न जाने कितने कीर्तिमान स्थापित किए अवार्ड प्राप्त किए शब्दों में बयां नहीं किए जा सकते हैं  हारमनी ग्रुप आज भी‌ गंभीरता लिए हुए पूरी सजगता से  निरन्तर मां शारदे की सेवा में सेवारत हैं एक सुनहरा इतिहास लिखकर युवा पीढ़ी के लिए संगीत  क्षैत्र में उनका मार्ग प्रशस्त किया है हारमनी  ग्रुप के वरिष्ठ  सदस्य समाजसेवी श्री कमलेश  जयसवाल के माध्यम से   पलक मुछाल से लगाकर भजन सम्राट विनोद  अग्रवाल जैसे कलाकारों के आयोजन किए गए जिसमें हरमनी  ग्रुप के वरिष्ठ संस्थापक श्री दिलीप  चौहान सर ने कार्यक्रमो का संचालन  किया है   
  जिसने भी इस हारमनी मंच को साझा किया है उसके लिए वह इतिहास बन गया  ग्रुप  द्वारा  "गरबा "एक शाम शहीदों के नाम" किशोर दा" रफी साहब" आदि की पुण्यतिथि पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम के माध्यम  से अनेक प्रतिभाओं का उदय हुआ है  जिनका इंदौर मुंबई जैसे महानगरों में ऑडिशन हुआ है एवं चयन भी हुआ है  इसी का एक परिणाम दिव्यांश वर्मा मन्दसौर है जो वॉइस ऑफ इफ इंडिया में टॉप 10 में सेलेक्ट हुए और आज गायकी के क्षेत्र में अपना लोहा मनाते आ रहे है जो हारमनी की खोज है ।दूसरी ओर सृष्टि टण्डन ने नृत्य के क्षेत्र में डांस इंडिया डांस , इंडियाज़ गोट टेलेंट ओर इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज में मुंबई राउंड तक जाकर शामगढ़ नगर का नाम रोशन किया, ये सभी देन,है हारमनी के तीनों संस्थापको की जिनकी पारखी नजर कलाकारों को उनके असली मुकाम तक ले जाने में सहायक है
        एक शाम अपनों के नाम आयोजित कार्यक्रम मैं ग्रुप के संस्थापकों द्वारा 35 से 40 नान सिंगर्स का ऑडिशन लिया था जिसमें कई नायाब सिंगर उभर कर सामने आए थे  वर्तमान में जब भी अनुकूल समय आएगा फिर से जोरदार धमाकेदार आयोजन करने की ओर हारमनी ग्रुप प्रयासरत है। डॉ हीरालाल राठौर शामगढ़ गांव (  हार्मनी )
Chania