Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

नपा ने फिर शुरू की चालानी कार्यवाहीं
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर में कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 1 हजार पार हो गया है लेकिन अभी भी लोगों में कोरोना को लेकर कोई डर नहीं है। हालत यह है कि लोग सड़क पर निकल रहे है तो बिना मास्क लगाएं और सौश्यल डिस्टेसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे है। बिना वजह भीड़ में खड़े भी रहे है। ऐसे में गुरूवार को नगर पालिका ने शहर में चालानी कायवाहीं की और लोगों को हिदायत भी दी।
मंदसौर के बाजारों से लेकर विभिन्न बैंक और अन्य कार्यालयों तक में भारी भीड़ उमड़ रहीं है। कोई भी कोरोना से बचने के लिये सावधानी नहीं बरत रहे है जबकी कोरोना सावधानी ही बचाव है। कोरोना से बचना है तो मास्क लगाना पड़ेगा, सौश्यल डिस्टेसिंग यानी 6 फीट की दूरी के नियम का पालन करना पड़ेगा तभी इससे बचा  जा सकता है। लेकिन लोग सावधानी रखने को ही तैयार नहीं है। कोई भी भीड़ से बचने का प्रयास नहीं कर रहा बल्कि लोग तो भीड़ का हिस्सा बन रहे है। शहर में घूम रहे है तो भी बिना मास्क लगाएं। कई लोग तो ऐसे है तो केवल कार्यवाहीं के डर से ही मास्क लगा रहे है। बाजार में बिना मास्क के घूम रहे है ना हाथ धो रहे है और ना ही सेनेटाईज कर रहे है।मंदसौर की कई बैकों से लेकर कार्यालयों और दूकानों तक यहीं स्थिति बनी हुई है जिसे देखकर ऐसा लगने लगा है कि शायद कोरोना खत्म हो गया या फिर अब लोगों को लगने लगा कि कोरोना से उनका कुछ होने वाला नहीं है। जबकी कोरोना मरीजों की बढती संख्या ही डरावनी है। करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग कोरोना के कारण असमय दुनिया छोड़ चूके है। पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1हजार को पार कर चूकी है एक्टिव केस 250 पार हो चूके है लेकिन लोगों को डर नहीं लग रहा है।
हालांकि कोरोना के वाहक बनने में सबसे ज्यादा योगदान चंद राजनैताओं का भी है। सरकार खुद कोरोना से बचने की गाईड लाइन बना रहीं है सरकार के मंत्री से लेकर दूसरे जनप्रतिनिधी तक इस गाईड लाईन की धज्ज्ािया उडा रहे है जिसके कारण भले ही मांगलिक आयोजन ओर मृत्यु आयोजनों पर संख्या एकत्रित करने पर प्रतिबंध है लेकिन राजनीतिक आयोजनों पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। नेता नगरी लगातार भीड एकत्र कर रहीं है जनसम्पर्क और सभाएं की जा रहीं है लेकिन इसे प्रशासन भी नहीं रोक रहा है और आम आदमी खुद भी इस भीड का हिस्सा बनने से खुद को बचा रहा है।


Chania