Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

मंदसौर  जनसारंगी।
 नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर विधायक  यशपाल सिंह सिसोदिया एवं कलेक्टर मनोज पुष्प ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
 मंदसौर से इन बसों को कोटा, उज्जैन, इंदौर एवं भोपाल के लिए रवाना किया गया है। हरी झंडी दिखाने के अवसर पर कोविड-19 से बचाव के लिए पर्याप्त रूप से सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। कलेक्टर एवं विधायक के द्वारा सभी बच्चों को परीक्षा के संबंध में अग्रिम शुभकामनाएं भी दी गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए पांच बसों को मंदसौर से भोपाल के लिए रवाना किया गया। वहीं 3 तूफान छोटे वाहन को मंदसौर जिले से कोटा रवाना किया गया। इस तरह से एक बस को मंदसौर जिले से भोपाल के लिए रवाना किया गया। यह सभी बसें इन बच्चों को परीक्षा संपन्न होने के पश्चात सुरक्षित अपने घर तक पहुंचाएगी।
शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद होने के कारण  बच्चों को जाने के लिये वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे ं मंदसौर से 206 बच्चों का पंजीयन नीट की परीक्षा देने जाने के लिये  करवाया था। गरोठ, सीतामऊ, मल्हारगढ़, भानपुरा ब्लाक मुख्यालय से बच्चों को भेजने की व्यवस्था की थी। विभाग केवल परिवहन की व्यवस्था करेगा। सामान्य दिनों में बच्चा अपने खर्च से रहने और भोजन की व्यवस्था करता, यहीं मानकर रहने ओर भोजन की व्यवस्था बच्चें खुद करेगे। एक बच्चें के साथ एक पालक को जाने की व्यवस्था की गई है। जो वाहन बच्चों को लेकर जा रहे है वहीं वाहन इन्हें वापस लेकर आऐगें।

Chania